Reservation process of municipal bodies of Chhattisgarh postponed | छग नगरीय-निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025

CG Nagriya Nikay Chunav 2025: नगरीय निकायों की आरक्षण कार्रवाई स्थगित.. 27 दिसंबर को नहीं निकाली जाएगी पर्ची, सामने आई नई तारीख

सरकार इस स्थगित कार्यक्रम के संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है। इसमें बताया गया है कि प्रक्रिया अब 7 जनवरी को पूरा किया जाएगा।

Edited By :  
Modified Date: December 26, 2024 / 07:15 PM IST
,
Published Date: December 26, 2024 5:27 pm IST

रायपुर: नगरीय निकायों में आम निर्वाचन के लिए नगर निगमों में महापौर तथा नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों में अध्यक्ष के पदों के लिए आरक्षण प्रक्रिया अब 7 जनवरी 2025 को संपादित की जाएगी। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा पूर्व में इसके लिए 27 दिसम्बर 2024 की तिथि निर्धारित की गई थी। (Reservation process of municipal bodies of Chhattisgarh postponed) अपरिहार्य कारणों से 27 दिसम्बर को होने वाली आरक्षण की कार्यवाही को स्थगित कर इसके लिए अब 7 जनवरी की तिथि निर्धारित की गई है।

रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में 7 जनवरी को सवेरे साढ़े दस बजे से आरक्षण की प्रक्रिया संपादित की जाएगी। आरक्षण की कार्यवाही के अवलोकन के इच्छुक व्यक्ति निर्धारित तिथि, समय व स्थान पर उपस्थित रह सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा वर्ष 2024-25 में प्रदेश में होने वाले नगरीय निकायों के आम निर्वाचन के लिए छत्तीसगढ़ नगर पालिका (Reservation process of municipal bodies of Chhattisgarh postponed) नियम 1999 के प्रावधानों के अंतर्गत नगर पालिक निगमों के महापौर तथा नगर पालिका परिषद् एवं नगर पंचायत के अध्यक्षों के पदों के आरक्षण की कार्यवाही संपादित की जा रही है।

Read Also: Chhattisgarh New DGP Name: कौन होगा छत्तीसगढ़ का नया DGP?.. क्या UPSC ने सरकार को लौटाया प्रस्ताव? जीपी सिंह की एंट्री से बदला समीकरण

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp