Reported By: Avinash Pathak
,Chhattisgarh Nikay Election Raigarh Candidate List : रायगढ़: रायगढ़ में आगामी निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन भाजपा और कांग्रेस दोनों ही प्रमुख पार्टियाँ अब तक अपने पार्षदों और मेयर के उम्मीदवारों का चयन नहीं कर पाई हैं। प्रत्याशियों के चयन को लेकर दोनों दलों में विचार-विमर्श जारी है। कांग्रेस ने लगभग 28 सीटों पर और भाजपा ने लगभग 30 वार्डों के लिए प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए हैं। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि शुक्रवार शाम तक दोनों दल अपनी पहली सूची जारी कर सकते हैं।
रायगढ़ नगर निगम, जो अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित है, में महापौर और 48 वार्डों के लिए प्रत्याशी चयन होना है। भाजपा की बात करें तो पार्टी ने 9 वार्डों के लिए एक नाम का पैनल तैयार कर संभागीय समिति को भेज दिया है। वहीं लगभग 30 वार्डों के लिए दो नामों के पैनल तैयार किए गए हैं। इन सभी नामों को जिला भाजपा ने संभागीय समिति को भेजा है। इसके अलावा, शेष 18 वार्डों में तीन या उससे अधिक संभावित प्रत्याशी हैं, जिससे नामों के चयन में संगठन को काफी मेहनत करनी पड़ रही है। जिला भाजपा ने इन 18 वार्डों के लिए तीन से चार नामों के पैनल तैयार कर संभागीय समिति को भेजे हैं। भाजपा का कहना है कि शुक्रवार शाम तक वे सभी प्रत्याशी तय कर लेंगे।
Chhattisgarh Nikay Election Raigarh Candidate List : कांग्रेस पार्टी की स्थिति भी कुछ मिलती-जुलती है, जहां लगभग 28 वार्डों में प्रत्याशियों के नामों पर सहमति बन चुकी है। शेष 20 वार्डों में तीन-तीन नामों के पैनल बनाकर पीसीसी को भेजा गया है। कांग्रेस चुनाव प्रभारी चंद्रदेव राय ने गुरुवार को पार्टी के दावेदारों के साथ बैठक की और 121 चर्चा की। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी सर्वसम्मति से प्रत्याशियों के नाम तय करने की कोशिश कर रही है। जहां अधिक नाम सामने आए हैं, वहां कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेकर और दावेदारों से तालमेल बैठाकर एक नाम पर सहमति बनाई जाएगी। जहां अधिक नाम हैं, वहां उनके नामों का पैनल बना कर पीसीसी को भेजा जाएगा। कांग्रेस भी उम्मीद कर रही है कि शुक्रवार शाम या शनिवार तक पीसीसी अंतिम निर्णय ले लेगी।
कुल मिलाकर दोनों प्रमुख पार्टियाँ अपने प्रत्याशियों के चयन को लेकर तेजी से काम कर रही हैं और संभवतः शुक्रवार शाम तक रायगढ़ निकाय चुनाव के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी हो सकती है।
Chhattisgarh Nikay Election Raigarh Candidate List : आरक्षण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद कुछ उम्मीदवारों के चेहरे में चमक देखने को मिल रही थी तो कुछ निर्वाचित पार्षदों के चेहरे मुरझाए हुए थे। निर्वाचित पार्षद अब अपनी रणनीति बदलने में लग गए हैं। महिला के लिए आरक्षित होने पर पार्षद पत्नी का सहारा लेकर निगम में दखल रखने की मंशा में हैं तो कुछ पार्षद आरक्षण की काट निकालते हुए नए वार्ड से चुनाव लड़ने की मंशा बना रहे हैं।
एससी मुक्त : 04, 11, 33, 36, 38
एसी महिला : 29, 31, 37
एसटी मुक्त : 03, 05, 46
एसटी महिला : 41, 47
ओबीसी मुक्त : 01, 16, 17, 18, 23, 27, 42
ओबीसी महिला: 08, 14, 22, 39
सामान्य : 07, 09, 10, 12, 13, 15, 19, 20, 21, 24, 28, 30, 32, 34, 40, 45, 48
महिला : 02, 06, 25, 26, 35, 40, 44
छत्तीसगढ़ में पंचायत और निकाय चुनाव का ऐलान हो चुका है। बीते सोमवार को निर्वाचन आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद अब पूरे प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है। साथ ही बताया गया कि, 24 फरवरी तक चुनाव पूरे हो जाएंगे।
नगरीय निकाय चुनाव एक चरण में होगा और ग्रामीण क्षेत्र के निकाय में तीन चरणों में मतदान होगा। वहीं नगरीय निकायों में नामांकन प्रक्रिया 22 तारीख से प्रक्रिया शुरु होगी, जो 31 जनवरी तक चलेगी। 11 फरवरी को नगरीय निकाय के लिए मतदान होंगे जबकि परिणाम 15 फरवरी को सामने आएंगे। इसके बाद पंचायती चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, इस बार छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय के चुनाव EVM से ही होंगे, जबकि पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से होंगे।
Follow us on your favorite platform: