Reported By: Netram Baghel
,Sakti Collector Amrit Vikas Topne cast his vote | Image- IBC24 News File
Sakti Collector Amrit Vikas Topne cast his vote: सक्ती: त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के तृतीय चरण के तहत जनपद पंचायत सक्ती और जनपद पंचायत डभरा में मतदान शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से जारी है। इसी क्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत विकास तोपनो ने जनपद पंचायत सक्ती अंतर्गत मतदान केंद्र क्रमांक 149, शासकीय प्राथमिक शाला भवन भुरसीडीह में स्वयं मतदान किया। उन्होंने मतदान केंद्र पर पहुंचकर लाइन में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया और साथ ही मतदान प्रक्रिया और व्यवस्थाओं का अवलोकन भी किया।
मतदान केंद्र का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर अमृत विकास तोपनो ने वहां की व्यवस्थाओं की सराहना की और मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। सभी मतदान केंद्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
Sakti Collector Amrit Vikas Topne cast his vote: कलेक्टर ने मतदान केंद्र की साफ-सफाई, साज-सज्जा और सुव्यवस्थित प्रक्रिया की प्रशंसा की और संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदाताओं से लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।