Reported By: dhiraj dubay
,The groom voted in Panchayat Election before marriage || Image- IBC24 News File
The groom voted in Panchayat Election before marriage: कोरबा: लोकतंत्र में मतदान को महादान माना जाता है। जो इसकी अहमियत को समझते हैं, उनके लिए मतदान पहले और बाकी के काम बाद में आते हैं। इसी जागरूकता का अद्भुत उदाहरण कोरबा जिले के सीमावर्ती ग्राम सिरमिना में देखने को मिला। यहाँ एक दूल्हे ने अपनी बारात निकलने से पहले अपने परिवार सहित मतदान किया और फिर बारात रवाना हुई।
ग्राम सिरमिना के मतदान केंद्र क्रमांक 100 में ग्रामवासी राहुल पिता तुफानी ताम्रकार ने अपनी शादी के दिन भी मतदान को प्राथमिकता दी। बारात निकालने से पहले उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यही नहीं, उनके परिवार के 29 अन्य सदस्यों ने भी अपने मतों का प्रयोग कर लोकतंत्र में अपनी आस्था व्यक्त की। मतदान करने के पश्चात ही बारात रवाना हुई और यह संदेश दिया कि एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में मतदान कितना आवश्यक है। उनका विवाह एमसीबी जिले के ग्राम चनवारीडॉड में तय हुआ है, जहां महामाया मंदिर में वे परिणय सूत्र में बंधेंगे।
The groom voted in Panchayat Election before marriage: आज 20 फरवरी को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के द्वितीय चरण में मतदान हो रहा है। कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा जनपद पंचायत क्षेत्र में पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य चुनने के लिए मतदान जारी है। दोपहर 1 बजे तक मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं। लोग लोकतंत्र के इस पर्व में पूरे जोश के साथ भाग ले रहे हैं। निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर 1 बजे तक जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा क्षेत्र में 50% मतदान संपन्न हो चुका था। यह दर्शाता है कि जनता अपने मताधिकार को लेकर सजग और उत्साहित है।
Read Also: MP Borad Exam: 10वीं-12वीं के परीक्षार्थियों के लिए जरूरी खबर, समय को लेकर जारी हुआ ये नया निर्देश, जानिए क्या है पूरा मामला
दूल्हे राहुल ताम्रकार की यह पहल निश्चित रूप से समाज के लिए प्रेरणादायक है और यह संदेश देती है कि नागरिकता का पहला कर्तव्य मतदान करना है।