Chhattisgarh Panchayat Election 2025 || छग में पंचायत चुनाव ख़त्म

Chhattisgarh Panchayat Election 2025: छत्तीसगढ़ में ख़त्म हुआ चुनावी सिलसिला.. आज तीसरे और आखिरी चरण में पड़े 80 फ़ीसदी वोट..

इस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में, राज्य के विभिन्न जिलों में मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे ग्रामीण विकास और स्वशासन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।

Edited By :  
Modified Date: February 23, 2025 / 07:54 PM IST
,
Published Date: February 23, 2025 7:54 pm IST

Chhattisgarh Panchayat Election 2025 : रायपुर: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का तीसरा और अंतिम चरण सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है। इस चरण में लगभग 80% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें पुरुषों का मतदान प्रतिशत 77.21% और महिलाओं का 77.93% रहा। यह उच्च मतदान प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों में लोकतंत्र के प्रति जागरूकता और उत्साह को दर्शाता है।

Read More: PM Modi in Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम की धरती से विपक्ष पर निशाना, पीएम मोदी ने कहा- ‘हिंदू आस्था से नफरत करने वाले हर सदी में रहते हैं’ 

शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया

पूरे चुनाव के दौरान मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही। कहीं से भी हिंसा या अव्यवस्था की कोई सूचना नहीं मिली। मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक अपने-अपने क्षेत्रों में ग्राम सरकार चुनने के लिए मतदान किया। चुनाव अधिकारियों और सुरक्षा बलों की सतर्कता और समन्वय के कारण यह प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

Chhattisgarh Panchayat Election 2025 : इस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में, राज्य के विभिन्न जिलों में मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे ग्रामीण विकास और स्वशासन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।