Chhattisgarh Panchayat Election 2025 || Image- IBC24 News
Chhattisgarh Panchayat Election 2025 : रायपुर: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का तीसरा और अंतिम चरण सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है। इस चरण में लगभग 80% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें पुरुषों का मतदान प्रतिशत 77.21% और महिलाओं का 77.93% रहा। यह उच्च मतदान प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों में लोकतंत्र के प्रति जागरूकता और उत्साह को दर्शाता है।
पूरे चुनाव के दौरान मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही। कहीं से भी हिंसा या अव्यवस्था की कोई सूचना नहीं मिली। मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक अपने-अपने क्षेत्रों में ग्राम सरकार चुनने के लिए मतदान किया। चुनाव अधिकारियों और सुरक्षा बलों की सतर्कता और समन्वय के कारण यह प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
Chhattisgarh Panchayat Election 2025 : इस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में, राज्य के विभिन्न जिलों में मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे ग्रामीण विकास और स्वशासन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।