CG Nagriya Nikay-Panchayat Election 2025 || चुनावी तारीख तय होते ही भाजपा-कांग्रेस के बीच शुरू हुआ सियासी टकराव

CG Nagriya Nikay-Panchayat Election 2025: “कांग्रेस डरी और घबराई हुई है, जनता सिखाएगी सबक”.. चुनावी तारीख तय होते ही भाजपा-कांग्रेस के बीच शुरू हुआ सियासी टकराव

शहरी क्षेत्रों में 11 फरवरी को वोटिंग होगी जबकि 15 फरवरी को मतगणना की जाएगी। वहीं पंचायत चुनाव 17, 20 और 23 फरवरी को मतदान होगा, जबकि 18 20 और 24 फरवरी को पंचायत चुनाव की गणना होगी।

Edited By :  
Modified Date: January 20, 2025 / 08:02 PM IST
,
Published Date: January 20, 2025 8:02 pm IST

CG Nagriya Nikay-Panchayat Election 2025 : रायपुर: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के आरोपों पर कड़ा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव हमेशा दलगत आधार पर होते हैं, जबकि पंचायत चुनाव गैर-दलीय आधार पर होते हैं। ऐसे में दोनों चुनावों के परिणामों के अलग-अलग होने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। अरुण साव ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी का विरोध पूरी तरह से बेबुनियाद और निराधार है। असलियत यह है कि कांग्रेस पार्टी घबराई हुई है, क्योंकि उसने पिछले पांच सालों में गांवों और शहरों के विकास में रुकावट डाली। अब शहर के लोग कांग्रेस को जवाब देने के लिए तैयार हैं।

Read More: CG Swachhta Didi Mandey Increased: छग की स्वच्छता दीदियों को अब हर महीने 8 हजार रुपये मानदेय.. आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले सरकार ने की बड़ी घोषणाएं, आप भी पढ़ें

दीपक बैज ने क्या कहा था?

दीपक बैज ने नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों के परिणामों की घोषणा को लेकर अपनी आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा कि चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा एक साथ की गई थी और आचार संहिता भी समान रूप से लागू हुई थी, तो परिणामों की घोषणा अलग-अलग तारीखों पर करना उचित नहीं है। निकाय चुनावों के परिणाम 15 फरवरी को घोषित किए जाएंगे, जबकि पंचायत चुनावों के परिणाम 18, 21 और 24 फरवरी को आएंगे। बैज ने यह भी सवाल उठाया कि जब अन्य राज्यों में चुनाव परिणाम एक साथ घोषित होते हैं, तो छत्तीसगढ़ में ऐसा क्यों नहीं किया जा सकता। उन्होंने यह भी कहा कि 9 दिनों का इंतजार कोई बड़ी बात नहीं है।

कांग्रेस की बैठक

CG Nagriya Nikay-Panchayat Election 2025 : कांग्रेस ने नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर विधायकों और वरिष्ठ नेताओं की एक अहम बैठक आयोजित की। बैठक में प्रत्याशियों के चयन पर गहन विचार-विमर्श हुआ। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी और जिला कांग्रेस कमेटी में प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा की गई। बैठक में यह तय किया गया कि अगर किसी नाम पर सहमति बन जाएगी, तो उसे प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) को भेजा जाएगा। अगर सहमति नहीं बन पाई, तो नामों का पैनल तैयार कर भेजा जाएगा।

इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रभारी सचिव एस.ए. सम्पत कुमार, सह प्रभारी जरिता लैतफलांग और विजय जांगिड़ जैसे प्रमुख नेता मौजूद थे। सभी विधायकों ने पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रत्याशियों के चयन की रणनीति और अन्य चुनावी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।

कब है नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव?

CG Nagriya Nikay-Panchayat Election 2025 : बता दें कि, छत्तीसगढ़ में पंचायत और निकाय चुनाव का ऐलान हो चुका है। आज निर्वाचन आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद अब पूरे प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है। साथ ही बताया गया कि, 24 फरवरी तक चुनाव पूरे हो जाएंगे।

निर्वाचन आयोग के मुताबिक नगरीय निकाय चुनाव एक चरण में होगा और ग्रामीण क्षेत्र के निकाय में तीन चरणों में मतदान होगा। वहीं नगरीय निकायों में नामांकन प्रक्रिया 22 तारीख से प्रक्रिया शुरु होगी, जो 31 जनवरी तक चलेगी। निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, इस बार छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय के चुनाव EVM से ही होंगे, जबकि पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से होंगे।

Read Also: Chirmiri me Nagar Panchayat Chunav Kab Hoga? चिरमिरी में नगर पंचायत चुनाव कब होगा? कहीं चूक न जाए मौका, याद कर लें मतदान की तारीख

CG Nagriya Nikay-Panchayat Election 2025 : शहरी क्षेत्रों में 11 फरवरी को वोटिंग होगी जबकि 15 फरवरी को मतगणना की जाएगी। वहीं पंचायत चुनाव 17, 20 और 23 फरवरी को मतदान होगा, जबकि 18 20 और 24 फरवरी को पंचायत चुनाव की गणना होगी।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तिथियाँ क्या हैं?

नगरीय निकाय चुनाव 11 फरवरी को होगा और 15 फरवरी को परिणाम घोषित होंगे। पंचायत चुनाव 17, 20 और 23 फरवरी को मतदान होंगे, जबकि परिणाम 18, 20 और 24 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।

क्या नगरीय निकाय चुनाव EVM से होंगे?

हाँ, इस बार छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव EVM (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) से होंगे, जबकि पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से होंगे।

वोटिंग की प्रक्रिया कब शुरू होगी?

नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 22 जनवरी से शुरू होगी, जो 31 जनवरी तक चलेगी।

कांग्रेस और भाजपा के बीच चुनाव को लेकर क्या बयान आए हैं?

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने चुनाव परिणाम की घोषणा अलग-अलग तारीखों पर होने को लेकर आपत्ति जताई, जबकि उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस के आरोपों को बेबुनियाद बताया और कहा कि कांग्रेस को अब शहरों और गांवों में जनता से जवाब का सामना करना पड़ेगा।

नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में अंतर क्या है?

नगरीय निकाय चुनाव दलगत आधार पर होते हैं, जबकि पंचायत चुनाव गैर-दलीय आधार पर होते हैं, इसीलिए दोनों के परिणामों में अंतर हो सकता है।
 
Flowers