CG Nagariya Nikay Election Congress Observer: रायपुर: निकाय चुनाव को लेकर भाजपा की तरह ही कांग्रेस ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि चुनाव कब होंगे और कब आचार संहिता प्रभावी होगा यह तय नहीं है लेकिन इस पहले ही कांग्रेस ने सभी नगर-निगम और पालिका परिषद् के लिए पर्यवेक्षकों का ऐलान कर दिया है।
CG Nagariya Nikay Election Congress Observer : बताया जा रहा है कि यह ऑब्जर्वर ही निकायों का दौरा करेंगे और दावेदारों की क्षमता, उनकी लोकप्रियता के आधार पर उनका नाम पीसीसी को भेजेंगे। वही दूसरी तरफ भाजपा ने भी निकाय चुनाव के मद्देनजर 8 सदस्यों की कमेटी गठित की है। इस समिति के पास ही चुनावी संचालन का पूरा जिम्मा होगा।
final-observer2025-1255569 by satya sahu on Scribd