Case registered against BJP leader in Chhattisgarh || Image- IBC24 News File
कोरबा: कटघोरा में भाजपा के एक विवादित नेता के खिलाफ स्थानीय पुलिस ने अनुसूचित जाति-जनजाति निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। आरोप है कि भाजपा नेता ने आदिवासी समुदाय के खिलाफ जातिगत टिप्पणी की और उनकी भावनाओं को ठेस पहुँचाई। (Case registered against BJP leader in Chhattisgarh) आरोपी भाजपा नेता का नाम पवन अग्रवाल है, जो कटघोरा नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 6 से भाजपा के टिकट पर उम्मीदवार हैं। पुलिस ने इस कार्रवाई की जानकारी दी है।
दरअसल, शुक्रवार को क्षेत्र के एसडीएम और रिटर्निंग ऑफिसर ने सभी उम्मीदवारों और दलों के नेताओं की एक बैठक बुलाई थी। इस दौरान पवन अग्रवाल ने किसी मुद्दे पर खुद को जानकार बताते हुए कहा कि वह कोई “गोंड-गंवार” नहीं हैं। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेता लाल बहादुर सिंह कोर्राम ने बताया कि इसके अलावा भाजपा नेता पवन अग्रवाल ने अपने सत्ताधारी दल के नेता होने का भी प्रभाव दिखाते हुए अन्य नेताओं से अपमानजनक तरीके से बात की।
पवन अग्रवाल के जातिसूचक बयान और व्यवहार से आहत लाल बहादुर सिंह कोर्राम ने इसकी जानकारी अन्य समुदाय के नेताओं को दी और फिर सभी थाने पहुंचे। (Case registered against BJP leader in Chhattisgarh) कटघोरा थाना प्रभारी डीएन तिवारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए लाल बहादुर कोर्राम के आवेदन पर पवन अग्रवाल के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।