mpresults.nic.in

MP Board 10th Result : मैकेनिक की बेटी ने बढ़ाया प्रदेश का मान, प्रवीण्य सूची में इतने अंक हासिल कर बनाया दूसरा स्थान

mpresults.nic.in Prachi Gadwal stood second in 10th board with 98.6% marks मैकेनिक की बेटी ने बढ़ाया प्रदेश का मान

Edited By :   Modified Date:  May 25, 2023 / 03:09 PM IST, Published Date : May 25, 2023/3:08 pm IST

इंदौर। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे आज गुरुवार को जारी कर दिए हैं। इंदौर जिले के मृदुल हरिशंकर पाल ने 98.8% प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में टॉप किया है। इंदौर के ही प्राची गड़वाल 98.6% अंकों के साथ दूसरे स्थान पर जगह बनाई है।

Read More: MP Board 12th Result 2023: सीए बनना चाहती है 12वीं की टॉपर अनी, IBC24 से खास बातचीत में बताया कैसे हासिल की सफलता 

मृदुल नंदानगर की पिंक फ्लावर स्कूल के स्टूडेंट हैं, जबकि प्राची नेहरू नगर की न्यू पिंक फ्लावर स्कूल की छात्रा हैं। प्राची के पिता गैरेज में मैकेनिक का काम करते हैं और उसकी मां गृहस्ती संभालती है। आज जारी हुए रिजल्ट को लेकर हमारी संवाददाता निहारिका शर्मा ने प्राची गढ़वाल और उसके माता-पिता से खास बातचीत।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें