mpresults.nic.in 12th topper ani wants to become ca

MP Board 12th Result 2023: सीए बनना चाहती है 12वीं की टॉपर अनी, IBC24 से खास बातचीत में बताया कैसे हासिल की सफलता

mpresults.nic.in सीए बनना चाहती है 12वीं की टॉपर अनी, IBC24 से खास बातचीत में बताया कैसे हासिल की सफलता 12th topper ani wants to become ca

Edited By :   Modified Date:  May 26, 2023 / 08:05 PM IST, Published Date : May 25, 2023/2:23 pm IST

खंडवा। मध्यप्रदेश में दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम घोषित हो चुके हैं। इन परिणामों में खंडवा की बेटी अनी पिता राजेश जैन ने 12वीं के वाणिज्य संकाय में 482 अंकों के साथ प्रदेढ़ में प्रथम स्थान हासिल किया है। बेटी के पहला स्थान पाने पर पूरे परिवार में खुशी की लहर है, वही अपने रिजल्ट को लेकर अनी भी बेहद खुश है।

Read More: MPBSE 10th-12th Result : 10 वीं बोर्ड परीक्षा में रीवा जिले का बेहतरीन प्रदर्शन, 5 छात्रों ने बनाई टॉप-10 में जगह 

मीडिया से बात करते हुए अनी ने कहा कि परिवार के सहयोग तथा योजनाबद्ध तरीके से की गई पढ़ाई का ही यह नतीजा है, जो 12वीं के परीक्षा परिणामों में इतनी अच्छी सफलता मिली है। मैं सीए की तैयारी भी कर रही हूं और अब सीए बनना चाहती हूं। बता दे कि अनी के पिता राजेश कुमार जैन अनाज व्यवसाई है और माताजी ग्रहणी है। अनी ने कहा कि पढ़ाई को बोझ ना मानकर योजनाबद्ध तरीके से करना जरूरी है। IBC24 से प्रतीक मिश्रा की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें