रीवा। MP Board Result 2023 मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने जारी कर दिया गया है। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए रिजल्ट की घोषणा की। 10वीं कक्षा में मृदुल हरिशंकर पाल ने टॉप किया है। वहीं 12वीं कक्षा में नारायण शर्मा ने बाजी मारी है। इस बार के परिणाम में 10वीं में 63.23 प्रतिशत स्टू़डेंट्स तो 12वीं में 58.75 प्रतिशत स्टू़डेंट्स पास हुए हैं।
वहीं रीवा शहर के उमादत्त हायर सेकंडरी विद्यालय में पढ़ने वाली बेटी शानवी सिंह ने आज जारी हुए कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम में प्रदेश की प्रवीण्य सूची में दूसरा स्थान अर्जित करते हुए रीवा का गौरव बढ़ाया है, जिसके बाद बेटी शानवी को जानने वाले लोग उसकी सफलता की तारीफ कर रहे हैं, उमा दत्त हायर सेकेंडरी विद्यालय में पढ़ने वाली शानवी सिंह है वाणिज्य संकाय से परीक्षा देकर प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया।
दरअसल आज मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा की गई है जिसमें प्रदेश भर में बेटियों ने कमाल करके दिखाया है वही रीवा जिले की बेटी शानवी सिंह ने भी अच्छे परिणाम हासिल करके रीवा वासियों को आज का एक अच्छा तोहफा दिया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा में कक्षा बारहवीं से वाणिज्य संकाय में पढ़ने वाली शानवी सिंह ने 481 अंक अर्जित करते हुए प्रदेश की प्रवीण सूची में दूसरा स्थान हासिल किया है जिसके बाद उसे जानने पहचानने वाले लगातार बधाईयां दे रहे हैं।
Read More: इस महान गायिका ने दुनिया को कहा अलविदा, 83 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
शानवी सिंह ने पढ़ाई में 4 से 5 घंटे की मेहनत करके यह मुकाम हासिल किया है तथा उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी बड़ी बहन को दिया है। शानवी का कहना है कि पढ़ाई के दौरान उनके माता-पिता के साथ ही विद्यालय के शिक्षकों और सहयोगी विद्यार्थियों का अच्छा सहयोग मिला है इसके अलावा शानवी सिंह ने अन्य विद्यार्थियों को अच्छी तरीके से कम समय में ज्यादा पढ़ाई करने का मोटिवेशनल मंत्र भी दिया है। शानवी सिंह अब 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद बीबीए करना चाहती हैं तथा वह इसके बाद चार्टेड एकाउंटेंट (सीए) बनेगी