Vijaypur Upchunav Result 2024 Update|

Vijaypur Upchunav Result 2024 Update: विजयपुर सीट में फीकी पड़ी कांग्रेस, इतने वोटों से आगे निकले रामनिवास रावत

Vijaypur Upchunav Result 2024 Update: विजयपुर सीट में फीकी पड़ी कांग्रेस, इतने वोटों से आगे निकले रामनिवास रावत

Edited By :  
Modified Date: November 23, 2024 / 09:43 AM IST
,
Published Date: November 23, 2024 9:38 am IST

Vijaypur Upchunav Result 2024 Update: श्योपुर। मध्यप्रदेश की दो सीट विजयपुर और बुधनी में 13 नवंबर को हुए उपचुनाव के नतीजे आज यानि 23 नवंबर को आएंगे। दोनों सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है। विजयपुर सीट पर दूसरे और तीसरे राउंड में कांग्रेस के तेवर फीके पड़ गए हैं। बता दें कि बीजेपी के रामनिवास रावत 1,777 वोटो से आगे निकल गए हैं। पहले राउंड में कांग्रेस बीजेपी से  178 वोटों से आगे चल रही थी, लेकिन अपने गढ़ में एक बार फिर रामनिवास रावत की वापसी दिख रही है।

Read more: Anushakti Nagar Election Result 2024 Live: शिंदे, फड़नवीस, अजित पवार आगे तो छगन भुजबल चल रहे पीछे, स्वरा भास्कर के पति फहाद को मिला मौलाना नोमानी से मुलाकात का फायदा?

बता दें कि, विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने रामनिवास रावत को तो वहीं, कांग्रेस ने मुकेश मल्होत्रा को उम्मीदवार बनाया है। दोनों ही उम्मीदवारों में कांटे की टक्कर है। रामनिवास रावत यहां से लगातार चुनाव जीतते रहे हैं। बुधनी सीट पर भी उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है, जिसमें कांग्रेस ही आगे चल रही है। कांग्रेस प्रत्यशी राजकुमार पटेल 5600 से आगे हैं।

Read more: Maharashtra Election Result 2024 :महाराष्ट्र के रुझानों में बीजेपी गठबंधन ने लगाया शतक, एनडीए और एमवीए में कांटे की टक्कर 

बुधनी और विजयपुर दोनों सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है। बुधनी में जहां भाजपा से रमाकांत भार्गव और कांग्रेस के राजकुमार पटेल के बीच टक्कर है। वहीं विजयपुर में कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा और भाजपा के मंत्री रामनिवास रावत के बीच मुख्य मुकाबला है। मालूम हो की बुधनी सीट शिवराज सिंह चौहान के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद खाली हुई थी। वहीं, विजयपुर सीट पर कांग्रेस से विधानसभा चुनाव जीते रामनिवास रावत के बीजेपी में शामिल होने के बाद उपचुनाव की स्थिति बनी थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers