Vijaypur By Election Results 2024 Update: श्योपुर। मध्यप्रदेश की दो सीट विजयपुर और बुधनी में 13 नवंबर को हुए उपचुनाव के नतीजे आज यानि 23 नवंबर को आएंगे। दोनों सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है। विजयपुर सीट पर कांग्रेस के तेवर फीके पड़ गए हैं। बता दें कि छठवें राउंड की गिनती पूरी हो गई है, जिसमें रामनिवास रावत 5242 वोटो से आगे चल रहे हैं। पहले राउंड में कांग्रेस, बीजेपी से 178 वोटों से आगे चल रही थी, लेकिन अपने गढ़ में एक बार फिर रामनिवास रावत की वापसी दिख रही है।
बता दें कि, विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने रामनिवास रावत को तो वहीं, कांग्रेस ने मुकेश मल्होत्रा को उम्मीदवार बनाया है। दोनों ही उम्मीदवारों में कांटे की टक्कर है। रामनिवास रावत यहां से लगातार चुनाव जीतते रहे हैं। बुधनी सीट पर भी उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है, जिसमें कांग्रेस ही आगे चल रही है। कांग्रेस प्रत्यशी राजकुमार पटेल 5600 से आगे हैं।
बुधनी और विजयपुर दोनों सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है। बुधनी में जहां भाजपा से रमाकांत भार्गव और कांग्रेस के राजकुमार पटेल के बीच टक्कर है। वहीं विजयपुर में कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा और भाजपा के मंत्री रामनिवास रावत के बीच मुख्य मुकाबला है। मालूम हो की बुधनी सीट शिवराज सिंह चौहान के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद खाली हुई थी। वहीं, विजयपुर सीट पर कांग्रेस से विधानसभा चुनाव जीते रामनिवास रावत के बीजेपी में शामिल होने के बाद उपचुनाव की स्थिति बनी थी।
Follow us on your favorite platform: