भोपालः MP By Election Update मध्यप्रदेश विधानसभा की बुधनी और विजयपुर सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। सुचारु और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी करने के बाद सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में पंजीकृत मतदाताओं की संख्या 2,54,817 हैं। वहीं बुधनी में 2,76,604 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। विजयपुर विधानसभा सीट के बाद अब बुधनी सीट से भी बवाल की खबर आई है। यहां के बूथ नंबर 54 के पास शाहगंज इलाके में चार वाहनों में हुई तोड़फोड़ की गई है। गाड़ियों के कांच तोड़े गए है। कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल के समर्थकों ने उनके साथ मारपीट किए जाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि शाहगंज में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला किया। गाड़ियों के कांच फोड़ दिए। मेरे छोटे भाई को पीटा गया।
MP By Election Update बता दें विजयपुर विधानसभा सीट के तेलीपुरा पोलिंग बूथ के मतदाताओं ने वीरपुर थाने पर प्रदर्शन करते हुए श्योपुर-मुरैना रोड पर चक्काजाम कर दिया। उनका आरोप है कि रावत समाज के लोग फर्जी मतदान कर रहे हैं जबकि आदिवासियों को वोट नहीं करने दिया जा रहा है। वहीं, अंधीपुरा गांव में भी मतदाताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर वोट नहीं डालने देने का आरोप लगाया है। पुलिस से शिकायत भी की है। खाड़ी गांव के लोगों ने भी बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है। केसी गांव के लोगों ने भी मारपीट का आरोप लगाया है।
इधर बवाल के बीच श्योपुर जा रहे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को पुलिस ने रोक दिया है। पुलिस ने उन्हें श्योपुर जिले के कुहांजापुर बॉर्डर बॉर्डर पर रोका है। इस दौरान उनके साथ श्योपुर विधायक बाबू जंडेल सहित श्योपुर के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद है। पटवारी ने कहा कि मुझे श्योपुर के बॉर्डर पर रोका गया है। बीजेपी चुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है। कलेक्टर, एसपी बीजेपी का नौकर बनकर काम कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ताओं आप चिंता मत करो। आप लोग मतदान ज्यादा से ज्यादा करवाओ। हम 50 हजार से ज्यादा वोटो से जीतेंगे। जब तक EVM जमा नहीं हो जाती है, तब तक मैं श्योपुर के बॉर्डर पर मौजूद हूं।
इधर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को श्योपुर जाने से रोका गया है। उन्होंने कहा- कांग्रेस पार्टी ने विजयपुर उपचुनाव में हार की बौखलाहट से जिस तरह से योजनाबद्ध तरीके से आदिवासी भाई-बहनों को दबाव की राजनीति करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से गुंडीज्म किया है। मैं उसका जबाव देने आया हूं। कांग्रेस की दबाव की राजनीति नहीं चलेगी। कांग्रेस हार के डर के कारण झूठ और दबाव की राजनीति करती है। इनके गुंडीज्म का जबाव जनता तो दे रही है, बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता भी तैयार है।