Mothers Day 2023

Mothers Day 2023: आज 14 मई मदर्स डे, इन संदेशो के साथ इस दिन को बनाये खास, भेंजे अपनों को

Mothers Day 2023 आज 14 मई मदर्स डे, इन संदेशो के साथ इस दिन को बनाये खास, भेंजे अपनों को

Edited By :  
Modified Date: May 9, 2024 / 06:16 PM IST
,
Published Date: May 14, 2023 7:03 am IST

Mothers Day 2023: कहते हैं कि इस दुनिया में किसी बच्‍चे के लिए मां से बढ़कर कोई नहीं है। मां वो शब्‍द है, जिसमें शायद पूरी दुनिया का प्‍यार और स्‍नेह छिपा हुआ है। हम चाहे कितने भी बड़े हो जाएं, लेकिन अपनी मां के लिए हम बच्‍चे ही रहते हैं। सभी मांओं को सम्‍मान देने और उनके खुशी के नाम है एक दिन मदर्स डे। दुनिया भर में मदर्स डे मई महीने के दूसरे संडे को सेलीब्रेट किया जाता है।

Read This : ICSE कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की घोषणा आज, ऐसे चेक कर सकते हैं अभ्यर्थी अपना परिणाम

Mothers Day 2023: साल 2023 में मदर्स डे 14 मई को मनाया जा रहा है। इस दिन लोग अपनी मां को विश करके उन्‍हें फूल या कोई गिफ्ट देते हैं और पूरा दिन उनके साथ बिताने की कोशिश करते हैं। तो इस साल ढेर सारे समय के साथ पूरे दिल से मनाएं मदर्स डे और अपनी मां के लिए इस दिन को यादगार बना दें। अगर आप अपनी मां से दूर हैं, तो उन्‍हें प्‍यार भरा संदेश या डिजिटल कार्ड भेजकर उनके प्रति अपने प्‍यार का अहसास करा सकते हैं।

Read Also : बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों की खैर नहीं, प्रदेशभर में एक ही दिन में काटे 52 हजार से अधिक चालान

1 : जिस पर लिखने को शब्द कम पड़ जाएं
माँ वो शब्द है … जो सबको नि:शब्द कर जाए
मदर्स डे की शुभकामनाएं

2: किसी ने रोज़ा रखा, किसी ने उपवास रखा
पर याद रखना, कुबूल उसी का होगा
जिसने अपनी मां का ख़्याल रखा।।।
मातृत्‍व दिवस की बधाई

3: जो आपकी खुशी के लिये हार मान लेती है,
पर उससे आप कभी जीत नही सकते।।।
वैरी हैप्‍पी मदर्स डे 2023

4: माँ घर में दिल की धड़कन की तरह है
उसके बिना तो कोई दिल की धड़कन
ही महसूस नहीं होती।।। हैप्पी मदर्स डे 2023

5: मुझे पूरी कायनात का प्यार चाहिए,
मॉं मुझे तेरे आंचल की छांव चाहिए,
हैप्‍पी मदर्स डे

6: तेरे ही आंचल में निकला बचपन
तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन,
कहने को तो मां सब कहते पर
मेरे लिए तू है तू भगवान
हैप्पी मदर्स डे टू ऑल मदर्स

7: कहां से शुरू करूं
कहां पर ख़त्म करूं
त्याग और प्रेम उस माँ का
भला मैं कैसे बयां करूं
मदर्स डे की शुभकामनाएं।।।

8: जब जब कागज पर लिखा मैंने माँ का नाम।।।
कलम अदब से बोल उठी, हो गये चारो धाम।।।
हैप्‍पी मदर्स डे।।।

9: मंजिल दूर और सफर बहुत है
छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती यह दुनिया कब की हमको
लेकिन मां की दुआओं में असर बहुत है
हैप्पी मदर्स डे 2023

10: जब हमें बोलना भी नही आता था
तब भी हमारी हर एक बात समझ जाती थी माँ,
और आज जब हम बोलना सीख गए
तो बात-बात पर बोलते हैं, ‘छोड़ो आप नहीं समझोगी मां’।।।
मदर्स डे की शुभकामनाएं।।।

 

 
Flowers