बिलासपुर। मरवाही विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने बड़ी जीत हासिल की है, यहां कांग्रेस प्रत्याशी के के ध्रुव ने जीत गए हैं, उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह को एक बड़े अंतर से हराया है। केके ध्रुव 37 हजार वोटों से चुनाव में जीत हासिल की है। कांग्रेस प्रत्याशी 37825 वोट से चुनाव जीते हैं, उन्हे कुल 83372 मत मिले हैं वहीं भाजपा प्रत्याशी को 45240 वोट मिले हैं।
ये भी पढ़ें:मध्यप्रदेश उपचुनाव परिणाम: अनूपपुर से बीजेपी के बिस…
बता दें कि मरवाही उपचुनाव को लकेर सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि अब 70 सीटों के साथ एक चौथाई बहुमत में आने वाली सरकार बनने जा रही है।
ये भी पढ़ें:मध्यप्रदेश उपचुनाव में कांग्रेस की पहली जीत, ब्यावर…
कांग्रेस प्रत्याशी की जीत पर सीएम भूपेश बघेल ने जीत की बधाई दी है।
मरवाही का उपचुनाव महज विधायक चुनने का चुनाव नहीं था बल्कि यह मरवाही के साथ बीते 18 सालों तक हुए छल को जनता द्वारा लोकतांत्रिक जवाब देने की परीक्षा थी।
मुझे खुशी है कि मरवाही की जनता ने इस परीक्षा को प्रचंड बहुमत से उत्तीर्ण किया है।
डॉ के. के ध्रुव जी को बधाई एवं शुभकामनाएं। pic.twitter.com/ZNYulJV3ZV
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 10, 2020