नागपुर, 25 जून (भाषा) महाराष्ट्र में नागपुर के लकड़गंज इलाके में एक युवक ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि 22 वर्षीय एक युवक ने शनिवार को आत्महत्या कर ली। उन्होंने कहा कि परिजनों ने बताया कि वह नशे का आदी था और इस आदत के कारण कर्ज में डूबा हुआ था।
लकड़गंज थाने के उपनिरीक्षक विवेक झिंगारे ने कहा, ‘‘उसने एक ‘सुसाइड नोट’ छोड़ा है जिसमें उसने कर्ज चुकाने का दबाव डालने के लिए एक व्यक्ति का नाम लिया है। इस व्यक्ति ने कथित तौर पर उसे मादक पदार्थों की लत भी लगाई थी। मामले की जांच की जा रही है।’’
भाषा
देवेंद्र नेत्रपाल
नेत्रपाल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)