यवतमाल (महाराष्ट्र), पांच अक्टूबर (भाषा) पुलिस ने महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में लगभग 20 एकड़ कृषि भूमि पर भांग की खेती का पता लगाया और लगभग 30 लाख रुपये मूल्य की 10 क्विंटल से अधिक की प्रतिबंधित सामग्री जब्त की है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि भांग के पौधे महागांव तालुका के घोंसरा और बरगवाड़ी गांवों में 20 एकड़ में फैले छह अलग-अलग खेतों में कपास और अरहर की फसलों के बीच उगाए गए थे।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) पवन बंसोड़ ने बताया कि लगभग 25 लाख रुपये से 30 लाख रुपये मूल्य की करीब 10 से 12 क्विंटल भांग जब्त की गई है।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
भाषा सुरभि गोला
गोला
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
दिवाली के मौके पर भवन को जगमग करने पर दो…
3 hours ago