विश्व बैंक, एडीबी ने अमरावती के विकास के लिए 1.6 अरब डॉलर देने की प्रतिबद्धता जताई |

विश्व बैंक, एडीबी ने अमरावती के विकास के लिए 1.6 अरब डॉलर देने की प्रतिबद्धता जताई

विश्व बैंक, एडीबी ने अमरावती के विकास के लिए 1.6 अरब डॉलर देने की प्रतिबद्धता जताई

:   Modified Date:  October 18, 2024 / 03:13 PM IST, Published Date : October 18, 2024/3:13 pm IST

अमरावती, 18 अक्टूबर (भाषा) विश्व बैंक ने एशियाई विकास बैंक के साथ मिलकर अमरावती के पहले चरण के विकास के लिए 1.6 अरब अमेरिकी डॉलर (13,600 करोड़ रुपये) देने की सैद्धांतिक प्रतिबद्धता जताई है और अगले साल जनवरी से यह धनराशि जारी होनी शुरू हो जाएगी। आंध्र प्रदेश सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि पहले चरण के विकास का कुल खर्च 15,000 करोड़ रुपये है, जिसमें से शेष 1,400 करोड़ रुपये केंद्र सरकार देगी। उन्होंने बताया कि विश्व बैंक से पूरी राशि पांच साल में प्राप्त होगी।

ऋण और गारंटी आदि प्रदान करने वाला विश्व बैंक का एक हिस्सा अंतरराष्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक (आईबीआरडी) और एडीबी इस परियोजना के लिए 80-80 करोड़ अमेरिकी डॉलर (6,800-6800 करोड़ रुपये) रुपये देंगे।

अधिकारी ने कहा कि केंद्र सरकार विश्व बैंक और एडीबी के ऋणों का भुगतान करेगी।

नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “इस परियोजना के लिए विश्व बैंक और एशियाई विकास बैंक संयुक्त रूप से आर्थिक सहायता प्रदान कर रहे हैं। धनराशि 30 जनवरी, 2025 या यह उससे पहले जारी होनी शुरू होगी। धनराशि का उपयोग पांच साल से पहले किया जाना चाहिए अन्यथा यह समाप्त हो जाएगी।”

भाषा

जोहेब वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)