ठाणे, 14 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक अज्ञात व्यक्ति ने एक कार्यशाला में घुसकर गणेश प्रतिमाओं को कथित तौर पर नष्ट कर दिया और उपकरण चुरा लिए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार तड़के भिवंडी शहर के पद्म नगर इलाके में हुई।
उन्होंने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने कार्यशाला में घुसकर प्रतिमाओं को कथित तौर पर नष्ट कर दिया और पेंटिंग के उपकरण चुरा लिए।
अधिकारी ने बताया कि तोड़फोड़ की घटना शुक्रवार को हुई।
घटना के बाद, गुस्साई भीड़ कार्यशाला के पास एकत्र हो गई और उपद्रवी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगी।
इलाके में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने लोगों को समझाबुझा कर शांत किया।
भिवंडी पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि स्थिति तनावपूर्ण है लेकिन नियंत्रण में है।
अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 298 (किसी वर्ग के धर्म का अपमान करने के इरादे से पूजा स्थल को नुकसान पहुंचाना या अपवित्र करना), 324 (2) (3), (4) (शरारत) और 303 (चोरी) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।
भाषा जितेंद्र सुभाष
सुभाष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर महाराष्ट्र विभाग छह
13 hours agoनागपुर के फिल्म निर्माता से ऋण का वादा कर 30…
14 hours agoशरद पवार ने सरपंच के परिवार से मुलाकात की; कहा…
14 hours ago