(फाइल फोटो के साथ)
नागपुर, 27 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बृहस्पतिवार को कहा कि महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के बारसू में रिफाइनरी की योजना के संबंध में स्थानीय निवासियों की सहमति के बाद ही आगे बढ़ा जायेगा और इसे लेकर कोई जबरदस्ती नहीं की जायेगी।
मुंबई से लगभग 400 किलोमीटर दूर रत्नागिरी में राजापुर तहसील के बारसू गांव के निवासी कई हजार करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनने वाले रिफाइनरी-पेट्रोकेमिकल परिसर की स्थापना का विरोध कर रहे हैं। निवासियों का दावा है कि यह संयंत्र तटीय क्षेत्र की पारिस्थितिकी तंत्र को नष्ट कर देगा।
शिंदे ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र सरकार किसी भी स्थिति में बलपूर्वक और लोगों की सहमति के बिना बारसू रिफाइनरी परियोजना शुरू नहीं करेगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमने बोरिंग और मिट्टी परीक्षण आदि प्रक्रियाएं शुरू की हैं। हम बारसू परियोजना तुरंत शुरू नहीं कर रहे हैं।’’
भाषा
देवेंद्र अविनाश
अविनाश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर महाराष्ट्र विभाग छह
1 day ago