ठाणे, आठ नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में शुक्रवार को एक राजनीतिक दल की महिला कार्यकर्ताओं के समूह ने पुलिस थाने के परिसर में एक व्यक्ति की पिटाई कर दी।
मीरा रोड थाने में हुई कथित घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
वीडियो में महिला पुलिसकर्मी और अधिकारी उस व्यक्ति को बचाने और उस पर हमला करने वाली पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं।
पुलिस के अनुसार, उस व्यक्ति ने कथित तौर पर सोशल मीडिया पर महिला कार्यकर्ताओं के बारे में कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं, जिसके कारण उन्होंने थाने में उसके साथ धक्का-मुक्की की।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि व्यक्ति और हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की जाएगी।
भाषा जोहेब माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)