ठाणे, 24 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र सुरक्षा बल (एमएसएफ) के 26 वर्षीय जवान पर ठाणे रेलवे स्टेशन पर एक महिला ने चाकू से तब हमला कर दिया जब कर्मी ने उसे चोरी करने के आरोप में पकड़ा। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को जब यह घटना घटी तब एमएसएफ के जवान अनिकेत कदम प्लेटफॉर्म 9-10 पर गश्त ड्यूटी पर थे।
सतर्क किये जाने के बाद कदम ने एक महिला का पीछा किया, जिसकी पहचान जैनब मेमन के रूप में हुई, और उसे एक यात्री का सामान चोरी करने के आरोप में हिरासत में ले लिया।
अधिकारी ने कहा कि आरोपी महिला के पति ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उसे भी पकड़ लिया और कहा कि वह भी अपराध में शामिल था।
जब कदम दंपति को पुलिस थाने ले जा रहा था, तो महिला ने चाकू निकाला और उसकी कमर पर वार कर दिया। इससे कदम घायल हो गए, लेकिन उन्होंने महिला को भागने नहीं दिया। हालांकि, उसका पति जहीर मेमन भाग गया।
अधिकारी ने बताया कि कदम को अस्पताल ले जाया गया और उपचार के बाद उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया। राजकीय रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि जहीर को अगले दिन गिरफ्तार कर लिया गया।
भाषा संतोष नोमान
नोमान
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
शरद पवार ने की पृथ्वीराज चव्हाण से मुलाकात
2 hours ago