जालना में काम पर लौटने से इनकार करने पर पूर्व नियोक्ता ने की महिला की हत्या |

जालना में काम पर लौटने से इनकार करने पर पूर्व नियोक्ता ने की महिला की हत्या

जालना में काम पर लौटने से इनकार करने पर पूर्व नियोक्ता ने की महिला की हत्या

Edited By :  
Modified Date: May 11, 2024 / 03:00 PM IST
,
Published Date: May 11, 2024 3:00 pm IST

जालना, 11 मई (भाषा) महाराष्ट्र के जालना जिले में पूर्व नियोक्ता ने 40 वर्षीय एक महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना रामनगर इलाके में शुक्रवार रात की है।

पुलिस ने 45 वर्षीय आरोपी गणेश कटकड़े को गिरफ्तार कर लिया है।

उन्होंने बताया कि महिला सुभिद्रा वैद्य ने हाल ही में आरोपी के रेस्तरां में नौकरी छोड़ी थी लेकिन नियोक्त उस पर काम पर लौटने का दबाव बना रहा था।

अधिकारी ने बताया कि कटकड़े नशे की हालत में वैद्य के घर पहुंचा और उसे काम पर लौटने के लिए दबाव बनाने लगा, लेकिन जब महिला ने इनकार कर दिया तो उसने कथित तौर पर उस पर चाकू से हमला कर दिया।

उन्होंने बताया कि जब महिला का 20 वर्षीय बेटा सचिन उसे बचाने के लिए बीच में आया तो आरोपी ने उसपर भी हमला कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि वैद्य ने गंभीर चोटों के कारण दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ मौज पुरी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

भाषा प्रीति शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)