महिला, उसके सहयोगी ने रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी को ठगा |

महिला, उसके सहयोगी ने रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी को ठगा

महिला, उसके सहयोगी ने रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी को ठगा

Edited By :  
Modified Date: December 29, 2024 / 09:02 PM IST
,
Published Date: December 29, 2024 9:02 pm IST

पुणे, 29 दिसंबर (भाषा) पुणे में सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी को रेलवे में टिकट चेकर की नौकरी दिलाने का झूठा वादा करने वाली महिला और उसके सहयोगी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

वानवडी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान संजीवनी पटाणे और शुभम के रूप में हुई है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘इलेक्ट्रीशियन का काम करने वाले सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी को संजीवनी का फोन आया जो अपने घर पर बिजली का कुछ काम करवाना चाहती थी। उसने दावा किया कि वह रेलवे में टिकट चेकर है और शिकायतकर्ता को बताया कि उसका पति सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का जवान है। वह लोगों को रेलवे में नौकरी दिलाने का वादा करती थी।’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘महिला ने रेलवे में नौकरी दिलाने के बहाने शिकायतकर्ता से रुपये वसूल लिए। महिला ने अपने पति को ब्रेन ट्यूमर होने की बात कह कर भी रुपये लिये। जब शिकायतकर्ता को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है तो उसने शिकायत दर्ज कराई।’’

भाषा खारी नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers