ठाणे, 11 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में चुनावी जुलूस में भाग ले रही एक महिला सीवर में गिर गई और बहुत मुश्किल से बाहर निकल पायी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि यह घटना रविवार को घटी।
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला जुलूस के दौरान अन्य लोगों के साथ चलते समय खुले सीवर में गिर जाती है।
यह तत्काल पता नहीं चल पाया है कि उसे कोई चोट लगी है या नहीं तथा इस बात की भी कोई पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह जुलूस किस राजनीतिक संगठन द्वारा निकाला जा रहा था।
इस बीच सोशल मीडिया उपयोगकर्ता वीडियो पर आलोचनात्मक टिप्पणी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इससे चुनाव में भाग ले रहे दलों की उपलब्धियों और योजनाओं के बारे में किए जा रहे उनके दावों की वास्तविकता का पता चलता है।
कई नागरिकों ने उपहास करते हुए कहा कि अधिकारी ऐसे सीवर को ढककर कल्याणकारी उपाय शुरू कर सकते हैं।
भाषा
शुभम अविनाश
अविनाश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
धार्मिक आधार पर वोट मांगना गलत : पीयूष गोयल
1 hour ago