महिला ने एआई के इस्तेमाल से पुरुष की आवाज में बात करके छह लाख रुपये से अधिक की ठगी की |

महिला ने एआई के इस्तेमाल से पुरुष की आवाज में बात करके छह लाख रुपये से अधिक की ठगी की

महिला ने एआई के इस्तेमाल से पुरुष की आवाज में बात करके छह लाख रुपये से अधिक की ठगी की

:   Modified Date:  June 29, 2024 / 04:26 PM IST, Published Date : June 29, 2024/4:26 pm IST

ठाणे, 29 जून (भाषा) महाराष्ट्र में ठाणे जिले के काशीमीरा से पुलिस ने एक महिला को पड़ोसी महिला को फोन कर कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के उपयोग से पुरुष की आवाज में बात करके छह लाख रुपये से अधिक की ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि महिला को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘आरोपी महिला रश्मि ने अपनी पड़ोसी महिला को धोखा दिया और खुद को पुरुष बताकर उसे कई किस्तों में 6.6 लाख रुपये देने के लिए धमकाया। हालांकि पीड़िता ने कभी फोन करने वाले से मुलाकात नहीं की, लेकिन उसने डिजिटल तरीके से पैसे दे दिए।’

पूछताछ के दौरान आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि उसे पैसों की तत्काल जरूरत थी, इसलिए उसने ऐसा किया और फोन पर बात करने के दौरान आवाज बदलने के लिए एआई तकनीक का इस्तेमाल किया।

पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

भाषा

शुभम नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)