ठाणे में धारावाहिक की शूटिंग करने के लिए दस्तावेजों में जालसाजी करने के आरोप महिला पर मामला दर्ज |

ठाणे में धारावाहिक की शूटिंग करने के लिए दस्तावेजों में जालसाजी करने के आरोप महिला पर मामला दर्ज

ठाणे में धारावाहिक की शूटिंग करने के लिए दस्तावेजों में जालसाजी करने के आरोप महिला पर मामला दर्ज

:   Modified Date:  July 6, 2024 / 08:34 PM IST, Published Date : July 6, 2024/8:34 pm IST

ठाणे, छह जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे में शनिवार को एक मराठी धारावाहिक की शूटिंग के लिए पुलिस की अनुमति के फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोप में एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

कासारवडवली थाने के अधिकारी ने बताया कि यह घटना तब सामने आई जब एक कांस्टेबल ने शुक्रवार को जीबी रोड पर एक धारावाहिक की शूटिंग होते देखी और कुछ गड़बड़ महसूस की।

अधिकारी ने कहा, ‘कांस्टेबल को एहसास हुआ कि धारावाहिक की शूटिंग के लिए वागले एस्टेट के पुलिस उपायुक्त की अनुमति दिखाने वाले दस्तावेज फर्जी हैं। सेट पर मौजूद प्रोडक्शन मैनेजर ने कांस्टेबल को बताया कि उसे ये दस्तावेज एक महिला से मिले थे, जिसने इसके बदले उनसे दो-तीन हजार रुपये लिए।’

उन्होंने बताया कि जांच में पुष्टि हुई कि पांच जुलाई को जारी किए गए दस्तावेज फर्जी थे, जिसके बाद महिला पर जालसाजी और अन्य आरोपों में भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया।

अधिकारी ने कहा कि मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

भाषा

योगेश नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)