मुंबई: Maharashtra New CM : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की प्रचंड जीत के बाद से ही प्रदेश के अगले सीएम को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट), और एनसीपी के गठबंधन को दो-तिहाई से भी अधिक बहुमत मिला है। चुनाव नतीजों के बाद मुख्यमंत्री पद पर विवाद की खबरें सामने आई थीं, लेकिन अब शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे और एनसीपी नेता अजित पवार के बयानों के बाद तस्वीर काफी हद तक साफ हो गई है।
Maharashtra New CM : एनसीपी नेता अजित पवार ने बड़ा संकेत दिया है। उन्होंने कहा कि गुरुवार को दिल्ली में महायुति के शीर्ष नेताओं की बैठक होगी, जिसमें मुख्यमंत्री पद को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। पवार पहले ही देवेंद्र फडणवीस को समर्थन देने की बात कह चुके हैं। उन्होंने कहा, “गुरुवार को सभी चर्चाएं दिल्ली में होंगी और उसी दिन अंतिम फैसला होगा।”
गुरुवार को दिल्ली में महायुति के वरिष्ठ नेता बैठक करेंगे, जिसमें मुख्यमंत्री पद का औपचारिक ऐलान होगा। इससे पहले बीजेपी विधायक दल की बैठक मुंबई में आयोजित होगी, जहां विधायकों से सलाह ली जाएगी।
Maharashtra New CM : सूत्रों के मुताबिक, महायुति के तीनों घटक दल – बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट), और एनसीपी – देवेंद्र फडणवीस के नाम पर सहमत हो चुके हैं। अजित पवार और एकनाथ शिंदे दोनों ने फडणवीस के नेतृत्व में काम करने की इच्छा जाहिर की है।
शिवसेना नेता और वर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को स्पष्ट किया कि, वह बीजेपी के फैसले को पूरी तरह स्वीकार करेंगे। उन्होंने कहा, “जो भी निर्णय बीजेपी हाईकमान लेगा, वही हमें मंजूर होगा। यह सरकार जनता और कॉमन मैन की सरकार है।” इस बयान के साथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद की खींचतान को समाप्त कर दिया है और महायुति में सामंजस्य का संदेश दिया है।
महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन एकजुट: फडणवीस
57 mins ago