Devendra Fadnavis Is new CM of Maharashtra?

Maharashtra New CM : देवेंद्र फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के नए सीएम? अजित पवार ने बताया कब लगेगी नाम पर अंतिम मुहर

Maharashtra New CM : एनसीपी नेता अजित पवार ने बड़ा संकेत दिया है। उन्होंने कहा कि गुरुवार को दिल्ली में महायुति के शीर्ष नेताओं की बैठक होगी

Edited By :   Modified Date:  November 27, 2024 / 10:04 PM IST, Published Date : November 27, 2024/10:04 pm IST

मुंबई: Maharashtra New CM :  महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की प्रचंड जीत के बाद से ही प्रदेश के अगले सीएम को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट), और एनसीपी के गठबंधन को दो-तिहाई से भी अधिक बहुमत मिला है। चुनाव नतीजों के बाद मुख्यमंत्री पद पर विवाद की खबरें सामने आई थीं, लेकिन अब शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे और एनसीपी नेता अजित पवार के बयानों के बाद तस्वीर काफी हद तक साफ हो गई है।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ सरकारी विभागों में 8900 से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, CM विष्णुदेव साय की पहल से युवाओं को मिल रहा रोजगार

अजित पवार जाएंगे दिल्ली

Maharashtra New CM :   एनसीपी नेता अजित पवार ने बड़ा संकेत दिया है। उन्होंने कहा कि गुरुवार को दिल्ली में महायुति के शीर्ष नेताओं की बैठक होगी, जिसमें मुख्यमंत्री पद को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। पवार पहले ही देवेंद्र फडणवीस को समर्थन देने की बात कह चुके हैं। उन्होंने कहा, “गुरुवार को सभी चर्चाएं दिल्ली में होंगी और उसी दिन अंतिम फैसला होगा।”

यह भी पढ़ें : Gang Rape In Raipur : कॉल करने पर स्कूटी से पहुंची, फिर हुई ऑटो में सवार, साथ में बैठकर पी शराब और युवकों पर लगा दिया दुष्कर्म का आरोप 

गुरुवार को हो सकता है नए CM का ऐलान

गुरुवार को दिल्ली में महायुति के वरिष्ठ नेता बैठक करेंगे, जिसमें मुख्यमंत्री पद का औपचारिक ऐलान होगा। इससे पहले बीजेपी विधायक दल की बैठक मुंबई में आयोजित होगी, जहां विधायकों से सलाह ली जाएगी।

फडणवीस हो सकते है सीएम

Maharashtra New CM :   सूत्रों के मुताबिक, महायुति के तीनों घटक दल – बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट), और एनसीपी – देवेंद्र फडणवीस के नाम पर सहमत हो चुके हैं। अजित पवार और एकनाथ शिंदे दोनों ने फडणवीस के नेतृत्व में काम करने की इच्छा जाहिर की है।

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Police Transfer-Posting Order: आधे दर्जन थाना प्रभारी हटाए गए.. इस जिले के पुलिस विभाग में बम्पर ट्रांसफर.. एसपी ने दिए तत्काल चार्ज लेने के आदेश

हाईकमान का फैसला हमे मंजूर : शिंदे

शिवसेना नेता और वर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को स्पष्ट किया कि, वह बीजेपी के फैसले को पूरी तरह स्वीकार करेंगे। उन्होंने कहा, “जो भी निर्णय बीजेपी हाईकमान लेगा, वही हमें मंजूर होगा। यह सरकार जनता और कॉमन मैन की सरकार है।” इस बयान के साथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद की खींचतान को समाप्त कर दिया है और महायुति में सामंजस्य का संदेश दिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp