मुंबई: महाराष्ट्र के तुलजापुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक राणा जगजीतसिंह पाटिल की पत्नी अर्चना पाटिल बृहस्पतिवार को उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में शामिल हो गईं। उन्हें उस्मानाबाद लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया जाएगा। राकांपा की राज्य इकाई के प्रमुख सुनील तटकरे ने पार्टी में उनका स्वागत किया और उनकी उम्मीदवारी की घोषणा की।
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में अविभाजित राकांपा के टिकट पर उस्मानाबाद सीट पर अविभाजित शिवसेना के ओम प्रकाश निंबालकर से हार का सामने करने वाले राणा जगजीत सिंह पाटिल पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा में शामिल हो गए थे। निंबालकर अब उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) के साथ हैं और अर्चना पाटिल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। अर्चना पाटिल अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार के बड़े भाई और राकांपा के वरिष्ठ नेता पदमसिंह पाटिल की पुत्रवधू हैं।
राकांपा ने सुनेत्रा पवार को बारामती से उम्मीदवार बनाया है, जहां उनका मुकाबला राकांपा (शरदचंद्र पवार) की उम्मीदवार, मौजूदा सांसद एवं उनकी ननद सुप्रिया सुले से होगा।
खबर महाराष्ट्र चुनाव रुझान श्रीजया चव्हाण
19 mins agoखबर महाराष्ट्र चुनाव रुझान अजित पवार
1 hour agoखबर महाराष्ट्र चुनाव रुझान आदित्य ठाकरे
1 hour ago