मुंबई, 11 सितंबर (भाषा) अभिनेता शाहरुख खान ने अपने मित्र और फिल्म निर्माता करण जौहर पर ज्यादातर ‘चैट शो’ आयोजित करने और कम फिल्में निर्देशित करने के लिए उनकी खिंचाई की।
शाहरुख खान और करण जौहर अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) पुरस्कार 2024 की मेजबानी करेंगे। दोनों ने फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’, ‘कभी खुशी कभी गम…’, ‘माई नेम इज खान’ और ‘कभी अलविदा ना कहना’ जैसी मशहूर फिल्मों में साथ काम किया है।
आईफा पुरस्कार समारोह से पहले मंगलवार शाम आयोजित संवाददाता सम्मेलन में शाहरुख खान ने करण जौहर द्वारा कम फिल्मों का निर्देशन किए जाने पर चुटकी ली।
सुपरस्टार खान ने कहा, ”वह चैट शो और फिल्म शो कर रहा है। फिल्में भी तो बना मेरे भाई।’ शाहरुख की इस बात पर करण हंस पड़े।
करण ने स्वीकार किया कि शाहरुख सही कह रहे हैं। फिल्म निर्माता ने आखिरी बार साल 2023 की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का निर्देशन किया था।
लोकप्रिय चैट शो ‘कॉफी विद करण’ की मेजबानी करने वाले जौहर ने कहा, ”एक फिल्म निर्माता के लिए यह कई स्तरों पर गलत लगता है। मुझे फिल्में बनानी चाहिए। (लेकिन) यही तो मुझे करना चाहिए।”
अबू धाबी के यास द्वीप में 27 से 29 सितंबर तक आइफा पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जाएगा।
भाषा प्रीति नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर महाराष्ट्र दुर्घटना मौत
11 hours agoआंध्र: निचले तबके के उत्थान के लिए सहयोग को लेकर…
12 hours agoवरिष्ठ अधिवक्ता इकबाल छागला का निधन
12 hours agoमुंबई में मकान का आंशिक हिस्सा ढहने से पांच लोग…
13 hours agoपिछले चार साल में एक भी दिन ऐसा नहीं बीता…
13 hours ago