मुंबई की मेट्रो लाइन 2ए और 7 के लिए व्हॉट्सऐप आधारित टिकट सेवा शुरू की गई |

मुंबई की मेट्रो लाइन 2ए और 7 के लिए व्हॉट्सऐप आधारित टिकट सेवा शुरू की गई

मुंबई की मेट्रो लाइन 2ए और 7 के लिए व्हॉट्सऐप आधारित टिकट सेवा शुरू की गई

Edited By :  
Modified Date: October 11, 2024 / 08:26 PM IST
,
Published Date: October 11, 2024 8:26 pm IST

मुंबई, 11 अक्टूबर (भाषा) महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमएमएमओसीएल) ने शुक्रवार को लाइन 2ए और 7 के यात्रियों के लिए पर्यावरण अनुकूल व्हॉट्सऐप आधारित टिकट सेवा शुरू की।

मेट्रो लाइन 2ए अंधेरी पश्चिम से दहिसर तक है, जबकि लाइन-7 अंधेरी पूर्व से दहिसर तक है। दोनों लाइन अप्रैल 2022 में शुरू की गई थीं और महानगर के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में यात्रियों को सेवा प्रदान करती हैं।

एमएमएमओसीएल ने एक विज्ञप्ति में कहा कि मेट्रो लाइन 2ए और 7 पर यात्रियों के लिए शुरू की गई इस सेवा के तहत यात्री अब सीधे व्हॉट्सऐप के माध्यम से टिकट खरीद सकते हैं जिससे कागज के टिकट की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि नवरात्र उत्सव के बीच व्हॉट्सऐप आधारित टिकट सेवा की शुरुआत एक महिला यात्री के हाथों कराई गई।

मुंबई महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) के महानगर आयुक्त संजय मुखर्जी ने कहा कि इस सुविधा से काउंटर पर कतारों को कम करने और अधिक सहज यात्रा अनुभव प्रदान करने में मदद करेगी।

भाषा खारी वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers