Water started dripping from the roof of AC coach of Avantika Express

मुंबई-इंदौर अवंतिका एक्सप्रेस के AC कोच की छत से टपकने लगा पानी, यात्रियों को करना पड़ा परेशानी का सामना…वीडियो वायरल

मुंबई-इंदौर अवंतिका एक्सप्रेस के AC कोच की छत से टपकने लगा पानी:Water started dripping from the roof of AC coach of Avantika Express

Edited By :  
Modified Date: June 25, 2023 / 01:10 PM IST
,
Published Date: June 25, 2023 1:10 pm IST

Water started dripping from the roof of AC coach of Avantika Express : मुंबई। मानसून ने देश के कई राज्यों में दस्तक दे दी है। मौसम विभाग ने बहुत से प्रदेशों में भारी बारिश होने की आशंका भी जताई है। बारिश में अक्सर कई ट्रेनें प्रभावित रहती हैं। कुछ दिन में वंदे भारत ट्रेन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था जिसमें देखा गया था कि कैसे ट्रेन की छत से पानी टपक रहा था। ऐसा ही नजारा मुंबई-इंदौर अवंतिका एक्सप्रेस में भी देखने को मिला।

read more : मस्जिद में घुसकर सेना के जवानों ने जबरन लगवाए ‘जय श्री राम’ के नारे, पूर्व CM महबूबा मुफ्ती ने दिया बड़ा बयान 

Water started dripping from the roof of AC coach of Avantika Express : मुंबई से इंदौर तक जाने वाली अवंतिका एक्सप्रेस के एसी कोच में ट्रेन की छत से पानी टपक रहा था। जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं कुछ यात्री तो भीग भी गए। ट्रेन से पानी टपकना रेलवे की लापरवाही नजर आ रही है।

read more : सीएम भूपेश का बस्तर दौरा कैंसल, जानें क्या है कारण 

मुंबई-इंदौर अवंतिका एक्सप्रेस के सेकेंड एसी कोच में यात्रा कर रहे यात्री उस समय भीग गए जब उनके कोच के एयर कंडीशनिंग वेंट से पानी की धारा बहने लगी। यह घटना शनिवार को मुंबई के पास हुई।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 

 
Flowers