Water level rises in Panchganga river in Kolhapur due to technical glitch

तकनीकी गड़बड़ी से खुल गए बांध के गेट..पंचगंगा नदी में बढ़ गया जल स्तर.. लोगों को नदी से दूर रहने की अपील

Water level rises in Panchganga river in Kolhapur due to technical glitch तकनीकी गड़बड़ी से बांध का गेट खुलने के कारण कोल्हापुर में पंचगंगा नदी में जल स्तर बढ़ा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 PM IST
,
Published Date: December 29, 2021 3:25 pm IST

पुणे (महाराष्ट्र), 29 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में बुधवार को तकनीकी खराबी के कारण राधानगरी बांध का एक सर्विस गेट खुल जाने के बाद पंचगंगा नदी में जल स्तर बढ़ना शुरू हो गया। जल संसाधन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पढ़ें- -55 डिग्री में भी सेना के जवान रहेंगे ठंड से महफूज.. DRDO ने जवानों के लिए डिजाइन किया स्पेशल कपड़ा

अधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन ने तटवर्ती क्षेत्र में रहने वाले लोगों से नदी में न जाने की अपील की है, क्योंकि जल स्तर चार से पांच फुट तक बढ़ने का अनुमान है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के अनुसार राधानगरी बांध का एक सर्विस गेट सुबह करीब साढ़े नौ बजे अचानक खुल गया, जब फाटकों पर मरम्मत का काम हो रहा था।

पढ़ें- e-SHRAM Card बनवाना बेहद आसान, पंजीयन कराने वालों को मिलेंगे 1 हजार रुपए, 2 लाख का बीमा.. 31 दिसंबर से पहले कराना होगा रजिस्ट्रेशन.. केंद्र की है योजना

अधिकारी ने कहा, ‘‘विद्युत टीम द्वारा प्रारंभिक जांच से पता चला है कि शॉर्ट सर्किट के कारण स्वचालित सर्विस गेट खुल गया। जल संसाधन विभाग की तकनीकी टीम को भेजा गया है और गेट को बंद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि वर्तमान में बांध से 4,000 क्यूसेक की दर से पानी बह रहा है और पंचगंगा नदी में जल स्तर चार से पांच फुट बढ़ने का अनुमान है।

पढ़ें- 7th Pay Commission: 18 महीने का DA एरियर जल्द! 2,18,200 सैलरी में आएगी रकम.. जानिए नया अपडेट

जिलाधिकारी राहुल रेखावर ने लोगों से मछली पकड़ने, कपड़े धोने और मवेशियों को नहलाने या किसी अन्य गतिविधि के लिए बाहर निकलने से बचने की अपील की।

 

 
Flowers