वाशिम, 24 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के वाशिम जिले के एक मंदिर में मूर्ति को लेकर हुए विवाद के मद्देनजर जैन समुदाय के दिगंबर संप्रदाय के लोगों ने सोमवार को पैदल मार्च किया।
दिगंबर संप्रदाय के सदस्यों ने जैन चौराहे से जिला कलेक्टरेट तक पैदल मार्च किया और आरोप लगाया कि श्वेतांबर संप्रदाय शिरपुर के अंतरिक्षजी पार्श्वनाथ महाराज मंदिर में प्लास्टर का काम करते समय मूर्ति के मूल स्वरूप को बदल रहा है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अंतरिक्षजी पार्श्वनाथ महाराज मंदिर के प्लास्टर के काम को लेकर समुदाय के दो संप्रदायों में विवाद चल रहा है।
उन्होंने बताया कि इस मुद्दे को लेकर बंबई उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय में कई याचिकाएं दाखिल की गईं थी। शीर्ष अदालत ने 22 फरवरी को श्वेतांबर संप्रदाय को मंदिर में मूर्ति पर प्लास्टर कराने का अधिकार देते हुए एक अंतरिम फैसला दिया था।
इस मुद्दे को लेकर पिछले महीने शिरपुर में समुदाय के दो गुट आपस में भिड़ गए थे।
भाषा जितेंद्र दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अभिनेता आयुष शाह ने चेक बाउंस होने पर ओटीटी मंच…
2 hours agoविधानसभा चुनाव के लिए पुणे जिले की सभी 21 सीटों…
2 hours ago