अमरावती, आठ नवंबर (भाषा) युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) प्रमुख वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी ‘राक्षसी पीत मीडिया’ और उसके ‘अनैतिक सोशल मीडिया’ के खिलाफ युद्ध छेड़ रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है जब सोशल मीडिया पर कथित अपमानजनक पोस्ट के लिए राज्य भर में पुलिस ने 100 से अधिक वाईएसआरसीपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है।
रेड्डी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हम राक्षसी पीत मीडिया और उसके अनैतिक सोशल मीडिया के खिलाफ युद्ध लड़ रहे हैं। इस लड़ाई में अवैध हिरासत, अनुचित उत्पीड़न और झूठे मामलों का सामना करना पड़ रहा है और मैं इन सभी लड़ाइयों में आपके साथ हूं।’’
सत्य की जीत होने का दावा करते हुए वाईएसआरसीपी प्रमुख ने कहा कि अवैध हिरासत, अनुचित उत्पीड़न और झूठे मामले आम बात हो गई है।
इससे पहले विपक्षी नेता ने कहा कि सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेना उनके मौलिक अधिकारों का हनन करने के बराबर है।
भाषा यासिर मनीषा नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
ठाणे में आचार संहिता लागू होने के बाद से 13.26…
12 mins agoखबर महाराष्ट्र चुनाव शाह
18 mins agoबॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को मिली एक और धमकी
1 hour ago