आय प्रमाण पत्र जारी करने के लिए महिलाओं से रिश्वत लेने के आरोप में ग्राम स्तरीय राजस्व कर्मी निलंबित |

आय प्रमाण पत्र जारी करने के लिए महिलाओं से रिश्वत लेने के आरोप में ग्राम स्तरीय राजस्व कर्मी निलंबित

आय प्रमाण पत्र जारी करने के लिए महिलाओं से रिश्वत लेने के आरोप में ग्राम स्तरीय राजस्व कर्मी निलंबित

:   Modified Date:  July 3, 2024 / 09:12 PM IST, Published Date : July 3, 2024/9:12 pm IST

अकोला, तीन जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के अकोला जिले में ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन’ योजना के लिए आय प्रमाणपत्र बनवाने की इच्छुक महिलाओं से रिश्वत लेने के आरोप में बुधवार को एक ग्राम-स्तरीय राजस्व कर्मी को निलंबित कर दिया गया।

पिछले सप्ताह घोषित इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये दिए जाएंगे।

नियमों के अनुसार आय प्रमाण पत्र नि: शुल्क बनाए जाने चाहिए।

उपमंडलीय अधिकारी शरद जावले ने कहा कि जिले के उमरी गांव में तैनात कर्मी राजेश शेल्के को महिलाओं को आय प्रमाण पत्र जारी करने के बदले उनसे 30 से 60 रुपये लेने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

भाषा जोहेब अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)