गोमांस ले जाने के संदेह में ट्रेन में बुजुर्ग की पिटाई, वीडियो वायरल |

गोमांस ले जाने के संदेह में ट्रेन में बुजुर्ग की पिटाई, वीडियो वायरल

गोमांस ले जाने के संदेह में ट्रेन में बुजुर्ग की पिटाई, वीडियो वायरल

:   Modified Date:  August 31, 2024 / 02:45 PM IST, Published Date : August 31, 2024/2:45 pm IST

मुंबई, 31 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के नासिक जिले में इगतपुरी के समीप एक एक्सप्रेस ट्रेन में गोमांस ले जाने के संदेह में एक बुजुर्ग व्यक्ति की उसके सहयात्रियों ने कथित तौर पर पिटाई कर दी। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि इस सप्ताह की शुरुआत में हुई कथित घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद जीआरपी ने जांच शुरू कर दी है।

वीडियो में एक दर्जन लोग ट्रेन के अंदर एक व्यक्ति पर हमला करते और उसे गालियां देते नजर आ रहे हैं।

जीआरपी के अनुसार, जलगांव जिले के निवासी हाजी अशरफ मुन्यार कल्याण में अपनी बेटी के घर जा रहे थे, तभी इगतपुरी के निकट उनके सहयात्रियों ने कथित तौर पर इस संदेह में उनकी पिटाई कर दी कि वह गोमांस ले जा रहे हैं।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने वीडियो का संज्ञान लिया है और पीड़ित की पहचान कर ली गई है। हमले में शामिल कुछ लोगों को भी चिह्नित कर लिया गया है और जांच जारी है।’’ उन्होंने कहा कि अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

भाषा यासिर संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)