Actor Deb Mukherjee passes away: होली के दिन फिल्म इंडस्ट्री में फैली शोक की लहर, इस दिग्गज अभिनेता एवं फिल्मकार का निधन |

Actor Deb Mukherjee passes away: होली के दिन फिल्म इंडस्ट्री में फैली शोक की लहर, इस दिग्गज अभिनेता एवं फिल्मकार का निधन

Veteran actor Deb Mukherjee passes away : जारी एक बयान में कहा गया, 'हमें आपको अभिनेता और उत्तरी मुंबई दुर्गा पूजा के प्रेरक देबू मुखर्जी के निधन की सूचना देते हुए बहुत दुख हो रहा है। वह आज सुबह हमें छोड़कर चले गए।'

Edited By :  
Modified Date: March 14, 2025 / 09:23 PM IST
,
Published Date: March 14, 2025 7:50 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 1983 में प्रदर्शित हुई फिल्म 'कराटे' का निर्देशन किया
  • 'किंग अंकल' और 'कमीने' जैसी फिल्मों में सहायक भूमिकाओं में नजर आए

मुंबई: Veteran actor Deb Mukherjee passes away, निर्देशक अयान मुखर्जी के पिता और अभिनेता एवं फिल्मकार देब मुखर्जी का 83 वर्ष की आयु में मुंबई स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थे। उनके प्रतिनिधि द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, ‘हमें आपको अभिनेता और उत्तरी मुंबई दुर्गा पूजा के प्रेरक देबू मुखर्जी के निधन की सूचना देते हुए बहुत दुख हो रहा है। वह आज सुबह हमें छोड़कर चले गए।’

उनका अंतिम संस्कार मुंबई के उपनगरीय क्षेत्र जुहू स्थित पवन हंस शवदाह गृह में किया गया। मुखर्जी 1960 और 1970 के दशक में ‘तू ही मेरी जिंदगी’, ‘अभिनेत्री’, ‘दो आंखें’, ‘बातों बातों में’, ‘जो जीता वही सिकंदर’, ‘किंग अंकल’ और ‘कमीने’ जैसी फिल्मों में सहायक भूमिकाओं में नजर आए थे।

Veteran actor Deb Mukherjee passes away, उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती, काजल किरण और योगिता बाली अभिनीत 1983 में प्रदर्शित हुई फिल्म ‘कराटे’ का निर्देशन भी किया। काजोल, रानी मुखर्जी, जया बच्चन, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, ऋतिक रोशन सहित कई परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी।

read more:  Sarkari Naukri 2025: सरकारी नौकरियों की भरमार! इन विभागों में हजारों पदों पर निकली भर्ती, यहां देखें आवेदन से जुड़ी पूरी डिटेल्स 

read more:  Yuzvendra Chahal Rj Mehwash Affair: चहल संग अफेयर ने बनाया RJ महवश को पॉपुलर! इंस्टा पर बढ़े फॉलोअर्स, पार्टी कनेक्शन आया सामने

देब मुखर्जी का निधन कब हुआ?

देब मुखर्जी का निधन 83 वर्ष की आयु में मुंबई स्थित उनके घर पर हुआ। वह लंबे समय से बीमार थे। उनका निधन 14 मार्च, 2025 को हुआ।

देब मुखर्जी ने कौन सी प्रमुख फिल्मों में अभिनय किया?

देब मुखर्जी ने 1960 और 1970 के दशकों में कई प्रमुख फिल्मों में सहायक भूमिकाएं निभाई थीं, जिनमें 'तू ही मेरी जिंदगी', 'अभिनेत्री', 'दो आंखें', 'बातों बातों में', 'जो जीता वही सिकंदर', 'किंग अंकल' और 'कमीने' जैसी फिल्में शामिल हैं।

देब मुखर्जी का अंतिम संस्कार कहाँ हुआ?

देब मुखर्जी का अंतिम संस्कार मुंबई के उपनगरीय क्षेत्र जुहू स्थित पवन हंस शवदाह गृह में किया गया।

देब मुखर्जी के परिवार में कौन-कौन सदस्य हैं?

देब मुखर्जी के बेटे अयान मुखर्जी एक प्रसिद्ध निर्देशक हैं। इसके अलावा, उनके परिवार में कई फिल्म उद्योग से जुड़े सदस्य हैं, जैसे काजोल, रानी मुखर्जी, जया बच्चन, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और ऋतिक रोशन, जिन्होंने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।