मुंबई, 31 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) ने मंगलवार को महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी एवं बीड जिले में एक सरपंच की हत्या से जुड़े जबरन वसूली के मामले में वांछित वाल्मीक कराड के आत्मसमर्पण को एक सुनियोजित कदम और राज्य पुलिस का मजाक बनाना करार दिया।
राकांपा (एसपी) के विधायक जितेंद्र आव्हाड ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सत्तारूढ़ राकांपा के विधायक धनंजय मुंडे को राज्य मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की फिर से मांग करते हुए आरोप लगाया कि कराड मुंडे के करीबी सहयोगी हैं।
उन्होंने मांग की कि कराड पर जबरन वसूली का मामला दर्ज किया गया है, लेकिन उन पर हत्या का भी मामला दर्ज किया जाना चाहिए।
आव्हाड ने कहा, ‘‘यह (कराड का आत्मसमर्पण) बहुत ही चौंकाने वाला और संदिग्ध है। इससे पुलिस पर संदेह पैदा होता है। यह पुलिस का मजाक है। कोई भी वांछित अपराधी आत्मसमर्पण नहीं कर सकता, पुलिस इतनी कमजोर नहीं है।’’
आव्हाड ने मुंडे पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि क्या किसी मंत्री के करीबी व्यक्ति (कराड) से पूछताछ की जा सकती है जबकि मंत्री अभी भी मंत्रिमंडल का हिस्सा है।
धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी एवं बीड जिले में एक सरपंच की हत्या से जुड़े जबरन वसूली के मामले में वांछित वाल्मीक कराड ने मंगलवार को पुणे में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।
पुलिस के पास जाने से पहले कराड ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया जिसमें उसने आत्मसमर्पण करने की घोषणा करते हुए दावा किया कि राजनीतिक प्रतिशोध के कारण हत्या के मामले में उसका नाम जोड़ा जा रहा है।
राकांपा (एसपी) की कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि कराड ने जो वीडियो साझा किया है, वह चौंकाने और परेशान करने वाला है।
उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को एक सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। सरकार को परिवार के प्रति संवेदनशीलता दिखानी चाहिए।’’
पुलिस ने बताया कि बीड के मासाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख का नौ दिसंबर को अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। सरपंच की हत्या कथित तौर पर इसलिए की गई क्योंकि उन्होंने कुछ लोगों द्वारा बीड जिले में एक पवन ऊर्जा कंपनी से जबरन वसूली किए जाने की कोशिश का विरोध किया था। सरपंच की हत्या के सिलसिले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि कराड जबरन वसूली के मामले में वांछित था। महाराष्ट्र के विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि कराड ही इस हत्या का ‘‘मुख्य साजिशकर्ता’’ है।
भाषा प्रीति आशीष
आशीष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
नासिक में पिता-पुत्र ने की पड़ोसी की हत्या
1 hour agoखबर महाराष्ट्र सरपंच मुंडे
3 hours ago