मुंबई, 12 सितंबर (भाषा) भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने नौसेना की पश्चिमी कमान के ‘फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ’ वाइस एडमिरल संजय सिंह से मुलाकात की और समुद्री सुरक्षा सहयोग व द्विपक्षीय नौसैन्य संबंधों को मजबूत बनाने के तरीकों पर चर्चा की।
बुधवार को हुई इस बैठक के दौरान गार्सेटी के साथ मुंबई में अमेरिकी महावाणिज्यदूत माइक हैंकी और अन्य अमेरिकी अधिकारी भी मौजूद थे।
नौसेना की पश्चिमी कमान ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘समुद्री सुरक्षा सहयोग और द्विपक्षीय नौसैनिक संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा हुई।’’
भारत और अमेरिका के बीच अंतरिक्ष, परमाणु ऊर्जा व रक्षा के क्षेत्र में मजबूत संबंध हैं।
भाषा जोहेब शोभना
शोभना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर महाराष्ट्र विभाग पांच
18 mins agoखबर महाराष्ट्र विभाग चार
21 mins ago