ठाणे (महाराष्ट्र), 22 नवंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी के विधायक नितेश राणे ने सोमवार को मराठा समुदाय से एकजुट होकर आरक्षण के लिए आवाज उठाने को कहा और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे नीत एमवीए सरकार पर उन्हें अनसुना करने का आरोप लगाया।
एमवीए (महा विकास आघाड़ी) गठबंधन में शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) शामिल हैं।
यहां संवाददाता सम्मेलन में राणे ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार समुदाय के लिए आरक्षण के मुद्दे पर कुछ नहीं कर रही है।
उन्होंने कहा कि समुदाय को भी अपना आरक्षण उसी तरह प्राप्त करना चाहिए जिस तरह दूसरे राज्यों में अन्य समूहों ने किया है।
भाषा अर्पणा वैभव
वैभव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)