Maharashtra CM Face: महाराष्ट्र। साल 2024 में देश के 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने को है। इसको लेकर आज चुनाव आयोग दोपहर तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। जिसके बाद चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस दिल्ली के विज्ञान भवन में होने वाली है। इस लिस्ट में महाराष्ट्र का नाम भी शामिल है। ऐसे में हलचल तेजी से हो रही है कि महाविकास अघाड़ी में मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा? इस बीच उद्धव ठाकरे ने शरद पवार को खुला ऑफर दिया है।
सीएम फेस पर हलचल तेज
उद्धव ठाकरे ने आज साफ शब्दों में कह दिया कि सीएम पद का चेहरा जल्द से जल्द घोषित किया जाए। उन्होंने कहा कि शरद पवार और पृथ्वीराज इसकी घोषणा करें। मैं सहयोग देने के लिए तैयार हूं। उद्धव ठाकरे ने ये भी कहा कि मैं अपने लिए नहीं लड़ता। मैंने महाराष्ट्र के लिए अब मुख्यमंत्री का पद छोड़ दिया है। महाराष्ट्र को झुकाने की हिम्मत कोई नहीं कर सकता। आज हुई इस बैठक में पृथ्वीराज चव्हाण और शरद पवार भी मौजूद थे। उद्धव ठाकरे ने मंच से नाना पटोले का नाम लेकर भी कहा कि आप जिसे सीएम का चेहरा बनाएंगे, मेरा खुलकर समर्थन रहेगा। बस सीट शेयरिंग को लेकर मत लड़िए।
महाराष्ट्र को बचाने का वक्त है – उद्धव ठाकरे
बता दें कि संजय राउत ने सुबह कहा था कि हमने शरद पवार से बात की है उन्होंने ये भी कहा कि हम अजित पवार को छोड़कर सबको ले सकते हैं, जो-जो छोड़कर गए हैं। आज की बैठक में उद्धव ठाकरे जमकर गरजे और कहा कि महाराष्ट्र को बचाने का वक्त है। ये महाराष्ट्र के स्वाभिमान को बचाने की लड़ाई है। हमें उनसे लड़ना है, जो महाराष्ट्र लूटने आए हैं। मैं महाराष्ट्र के हितों की भी रक्षा करूंगा। उन्होंने कहा कि वह काफी समय से अपने सहयोगी दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करना चाहते थे। आज संयोग बन गया है। चुनाव आयोग आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है। उन्हें चुनाव की तारीखों की घोषणा करनी है। हम तैयार हैं।
लोकसभा चुनाव में राजनीतिक दुश्मनों को किया ढेर
उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमने लोकसभा चुनाव में अपने राजनीतिक दुश्मनों को ढेर कर दिया। वह चुनाव संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए था। इधर, NCP शरद गुट के नेता जयंत पाटिल ने कहा कि उद्धव जी ने जैसा कहा अगर हम सब एक रहेंगे तो हमारी सरकार बनना तय है। वहीं, सुप्रिया सुले ने कहा कि, दिल्ली में हवा बदल चुकी है। मैं महाविकास आगाड़ी ने नेताओं से गुजारिश करती हूं कि जो भी फैसला लेना हो, वो जल्द लीजिए. कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। हमारी यात्रा शुरू हो गई है और लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।