उद्धव ने खुद कहा है कि उन्हें बजट समझ में नहीं आता : फडणवीस का तंज |

उद्धव ने खुद कहा है कि उन्हें बजट समझ में नहीं आता : फडणवीस का तंज

उद्धव ने खुद कहा है कि उन्हें बजट समझ में नहीं आता : फडणवीस का तंज

:   Modified Date:  June 29, 2024 / 12:44 AM IST, Published Date : June 29, 2024/12:44 am IST

नागपुर, 28 जून (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने शुक्रवार को शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे द्वारा की गई बजट की आलोचनाओं का जवाब देते हुए कहा कि ठाकरे ने खुद यह स्वीकार किया था कि उन्हें बजट नहीं समझ आता है।

फडणवीस ने यहां हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजित पवार द्वारा विधानसभा में पेश किया गया 2024-25 का बजट विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के साथ समाज के सभी वर्गों के लिए प्रसन्नता लेकर आया है।

ठाकरे ने महाराष्ट्र के बजट को ‘आश्वासनों की झड़ी’ और ‘झूठी कहानी’ करार दिया था और कहा था कि यह समाज के हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ देने का दिखावा करता है।

फडणवीस ने उद्धव ठाकरे की इस टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा, ”ठाकरे ने पहले भी कहा था और वह भी मंच पर कि उन्हें बजट समझ में नहीं आता। जब उन्होंने ऐसा कुछ कहा है तो उनकी इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देने की कोई जरूरत नहीं है।”

भाषा प्रीति रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)