लातूर, 18 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के लातूर-जहीराबाद राजमार्ग पर शनिवार को एक ट्रक और मोटरसाइकिल की आमने-सामने की भिड़ंत में दो वर्षीय बच्ची की मौत हो गई जबकि उसके माता-पिता घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार मृतक बच्ची की पहचान आराध्या कोरे के रूप में हुई है। इस दुर्घटना में उसके पिता आकाश कोरे (27) के सिर में गंभीर चोटें आईं, जबकि उसकी मां भी घायल हुई है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोपहर के समय जब टक्कर हुई तब आराध्या के पिता मोटरसाइकिल चला रहे थे और वह बाइक पर आगे बैठी हुई थी।
घटना के बाद ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया।
भाषा
शुभम पवनेश
पवनेश
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
गाने की शूटिंग के दौरान फिल्म सेट की छत गिरी,…
2 hours ago