गढ़चिरौली में 16 लाख रुपये की इनामी दो महिला नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया |

गढ़चिरौली में 16 लाख रुपये की इनामी दो महिला नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया

गढ़चिरौली में 16 लाख रुपये की इनामी दो महिला नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया

:   Modified Date:  June 27, 2024 / 10:17 PM IST, Published Date : June 27, 2024/10:17 pm IST

गढ़चिरौली, 27 जून (भाषा) महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में 16 लाख रुपये की इनामी दो महिला नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर जारी एक विज्ञप्ति में महिला नक्सलियों की पहचान बाली उर्फ ​​रामबत्ती उर्फ ​​जरीना नरोटे (28) और शशिकला उर्फ ​​चंद्रकला उर्फ ​​मनीषा उइके (29) के रूप में की गई है, जो प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की सदस्य हैं।

दोनों महिला नक्सलियों के ऊपर आठ-आठ लाख रुपये का इनाम था।

अधिकारी ने कहा, ‘नरोटे के खिलाफ कुल 21 मामले दर्ज हैं जबकि उइके के खिलाफ आठ मामले हैं।’

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की 2005 से लागू आत्मसमर्पण-सह-पुनर्वास नीति के तहत दोनों को पांच-पांच लाख रुपये मिलेंगे।

भाषा

योगेश नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)