‘ऑटिस्टिक’ बच्चे को अगरबत्ती से जलाने के आरोप में दो महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज |

‘ऑटिस्टिक’ बच्चे को अगरबत्ती से जलाने के आरोप में दो महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज

‘ऑटिस्टिक’ बच्चे को अगरबत्ती से जलाने के आरोप में दो महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज

Edited By :  
Modified Date: August 13, 2024 / 09:20 PM IST
,
Published Date: August 13, 2024 9:20 pm IST

ठाणे, 13 अगस्त (भाषा) नवी मुंबई पुलिस ने ‘ऑटिज्म’ थेरेपी सेंटर में काम करने वाली दो महिलाओं के खिलाफ चार साल के बच्चे को अगरबत्ती से जलाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है।

एक अधिकारी ने बताया कि बच्चे के पिता की शिकायत के आधार पर एनआरआई सागरी थाने में किशोर न्याय अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

सहायक पुलिस निरीक्षक किशोर खड़के ने बताया कि ‘ऑटिज्म’ नामक बीमारी से पीड़ित बच्चा पिछले दो वर्षों से थेरेपी सेंटर में उपचाराधीन था।

आरोपी महिलाओं ने पिछले हफ्ते कथित तौर पर बच्चे की हथेली को अगरबत्ती से जला दिया। बच्चे ने माता-पिता को आपबीती बताई जिसके बाद शिकायत दर्ज कराई गई। आरोपी महिलाओं की उम्र 32 और 35 वर्ष है।

खड़के ने बताया कि इस मामले में अभी तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है।

भाषा

योगेश अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers