मुंबई, छह जनवरी (भाषा) दक्षिण मुंबई के कोलाबा स्थित ताज महल पैलेस होटल के पास सोमवार को एक ही नंबर प्लेट वाली दो कारें खड़ी मिलीं। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि दोनों कारों के चालकों को जांच के लिए कोलाबा पुलिस थाने ले जाया गया है। कारों को भी थाने ले जाया गया।
उन्होंने कहा, ‘‘यह मामला अपराह्न करीब 12:30 बजे प्रकाश में आया, जब किसी ने देखा कि होटल के बाहर दो एसयूवी एक-दूसरे के करीब खड़ी हैं और दोनों की नंबर प्लेट एक जैसी है, जिसके बाद यातायात पुलिस को सूचित किया गया। इस बात की जांच चल रही है कि दोनों कारों की नंबर प्लेट एक जैसी कैसे है और इनमें से कौन सी जाली है।’’
अधिकारी ने बताया कि चालकों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और उनके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
भाषा शफीक दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)