Firing on AIMIM leader Abdul Sheikh: नासिक। महाराष्ट्र के नासिक जिले में मालेगांव के पूर्व महापौर एवं ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता अब्दुल मलिक यूनुस ईसा शेख पर गोलीबारी के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि ओल्ड आगरा रोड पर सोमवार को तड़के शेख (39) पर हुई गोलीबारी जमीन विवाद का परिणाम थी। पुलिस ने इससे ज्यादा कुछ नहीं बताया।
पुलिस के अनुसार, बाइक से आये दो हमलावरों ने AIMIM नेता पर हमला किया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गये और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह घटना उस स्थान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गयी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिकेत भारती ने मालेगांव में संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को फारूक पटेल और उसके एक साथी को शेख पर कथित गोलीबारी को लेकर गिरफ्तार किया एवं उनपर मामला दर्ज किया।
अधिकारियों के अनुसार, आरोपियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि यह हमला म्हाल्दे शिवर में हुए एक जमीन सौदे को लेकर किया गया था। पुलिस ने बताया कि हमले में इस्तेमाल की गयी पिस्तौल, दो कारतूस और एक दोपहिया वाहन को आरोपियों के पास से जब्त किया गया है। पुलिस के मुताबिक ओल्ड आगरा रोड पर भवन निर्माण सामग्री की बिक्री करने वाली एक दुकान पर शेख बैठे थे, उसी दौरान उनपर गोलियां चलायी गयी।
इस घटना के बाद मालेगांव में तनाव फैल गया, जिसके बाद पुलिस ने शहर में सुरक्षा बढ़ा दी। मालेगांव (मध्य) से एआईएमआईएम के विधायक मोहम्मद इस्माइल अब्दुल खालिक ने सोमवार को दावा किया कि मालेगांव में पिछले कुछ दिनों में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत बिगड़ गयी है। उन्होंने यह भी कहा कि वह विधानसभा में एवं गृह विभाग के समक्ष यह मुद्दा उठायेंगे।
महाराष्ट्र : बेटे की शादी से कुछ दिन पहले दंपति…
3 hours agoमहाराष्ट्र : ठाणे में पुलिस टीम पर हमला करने के…
4 hours agoमुंबई: इमारत में आग लगने से एक बुजुर्ग की मौत,…
4 hours ago