पूर्व महापौर पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, इस वजह से वारदात को दिया था अंजाम |Firing on AIMIM leader Abdul Sheikh

पूर्व महापौर पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, इस वजह से वारदात को दिया था अंजाम

Firing on AIMIM leader Abdul Sheikh: पूर्व महापौर पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, इस वजह से वारदात को दिया था अंजाम

Edited By :  
Modified Date: May 29, 2024 / 05:23 PM IST
,
Published Date: May 29, 2024 5:21 pm IST

Firing on AIMIM leader Abdul Sheikh: नासिक। महाराष्ट्र के नासिक जिले में मालेगांव के पूर्व महापौर एवं ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता अब्दुल मलिक यूनुस ईसा शेख पर गोलीबारी के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि ओल्ड आगरा रोड पर सोमवार को तड़के शेख (39) पर हुई गोलीबारी जमीन विवाद का परिणाम थी। पुलिस ने इससे ज्यादा कुछ नहीं बताया।

Read more: Train Cancelled: रेल यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें, अचानक रद्द हुई कई ट्रेनें, कुछ ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव 

पुलिस के अनुसार, बाइक से आये दो हमलावरों ने AIMIM नेता पर हमला किया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गये और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह घटना उस स्थान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गयी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिकेत भारती ने मालेगांव में संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को फारूक पटेल और उसके एक साथी को शेख पर कथित गोलीबारी को लेकर गिरफ्तार किया एवं उनपर मामला दर्ज किया।

Read more: Vande Bharat Express Accident: बड़ा हादसा टला… वंदे भारत में हुआ तेज धमाका, 40 मिनट तक रुकी रही ट्रेन, यात्रियों में मचा हडकंप 

अधिकारियों के अनुसार, आरोपियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि यह हमला म्हाल्दे शिवर में हुए एक जमीन सौदे को लेकर किया गया था। पुलिस ने बताया कि हमले में इस्तेमाल की गयी पिस्तौल, दो कारतूस और एक दोपहिया वाहन को आरोपियों के पास से जब्त किया गया है। पुलिस के मुताबिक ओल्ड आगरा रोड पर भवन निर्माण सामग्री की बिक्री करने वाली एक दुकान पर शेख बैठे थे, उसी दौरान उनपर गोलियां चलायी गयी।

Read more: HDFC Bank UPI Transaction Update: एचडीएफसी बैंक ने UPI ट्रांजैक्शन पर लिया बड़ा फैसला, अब इतने रुपये से कम लेन-देन पर नहीं आएगा SMS 

इस घटना के बाद मालेगांव में तनाव फैल गया, जिसके बाद पुलिस ने शहर में सुरक्षा बढ़ा दी। मालेगांव (मध्य) से एआईएमआईएम के विधायक मोहम्मद इस्माइल अब्दुल खालिक ने सोमवार को दावा किया कि मालेगांव में पिछले कुछ दिनों में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत बिगड़ गयी है। उन्होंने यह भी कहा कि वह विधानसभा में एवं गृह विभाग के समक्ष यह मुद्दा उठायेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp

 
Flowers