मुंबई। सपनों की नगरी मुंबई में पुलिस ने पुरानी दुश्मनी के चलते एक ठेला चालक की कथित तौर पर पजामा की डोरी से गला घोंटकर हत्या करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि लोकमान्य तिलक (एलटी) मार्ग पुलिस को शनिवार को दक्षिण मुंबई के धनजी स्ट्रीट पर एक व्यक्ति के बेसुध पड़े होने की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि पुलिस उस व्यक्ति को पास के जीटी अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि उसकी पहचान विजय मंडल के तौर पर की गयी है । उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम से पता चला कि विजय की मौत गला घोंट देने से हुई है ।
पुलिस ने इस मामले में प्रदीप मंडल और सूरज प्रमाणिक को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने विजय का गला घोंटने की बात कबूल की। अधिकारी ने कहा कि प्रदीप और सूरज ने पुरानी दुश्मनी को लेकर विजय की हत्या की । उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
खबर महाराष्ट्र विभाग छह
16 hours agoनागपुर के फिल्म निर्माता से ऋण का वादा कर 30…
16 hours agoशरद पवार ने सरपंच के परिवार से मुलाकात की; कहा…
16 hours ago